उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ रूट पर श्रद्धालुओं को मिल रहा बासी खाना, खाद्य विभाग ने लिये सैंपल - Rudraprayag Food Safety Department

तीर्थयात्रियों से मिल रही शिकायतों के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम (Rudraprayag Food Safety Department) ने केदारनाथ यात्रा पड़ावों का निरीक्षण किया और बासी व एक्सपायरी खाद्य पदार्थ को मौके पर नष्ट किया. साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने व्यापारियों को ताजा खाना परोसने को कहा. निर्देशों का पालन न करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी.

Kedarnath Yatra halt
Kedarnath Yatra halt

By

Published : Jun 10, 2022, 10:02 AM IST

Updated : Jun 10, 2022, 11:05 AM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा पड़ाव (Kedarnath Yatra halt) में व्यापारियों की ओर से श्रद्धालुओं को बासी खाना खिलाने के साथ ही एक्सपायरी सामान बेचे जाने के आरोप लग रहे हैं. इस कारण तीर्थयात्री बीमार हो रहे हैं और उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं. इसके साथ ही व्यापारी रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं कर रहे हैं और मनमाने दामों पर सामान बेच रहे हैं. तीर्थयात्रियों से मिल रही शिकायतों के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम (Rudraprayag Food Safety Department) ने यात्रा पड़ावों का निरीक्षण किया और बासी व एक्सपायरी खाद्य पदार्थ को मौके पर नष्ट किया.

इस दौरान 34 खाद्य नमूने लेकर प्रयोगशाला को भेजे गये. बता दें कि केदारनाथ यात्रा में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. इसका फायदा यात्रा मार्ग पर व्यापारी उठा रहे हैं. यात्रा मार्ग पर व्यवसाय कर रहे व्यापारी मनमाने दामों पर सामान बेच रहे हैं. श्रद्धालुओं को बासी खाना खिलाने के साथ ही एक्सपायरी सामान भी बेच रहे हैं. यात्रा मार्गों पर व्यापारी रेट लिस्ट भी चस्पा नहीं कर रहे हैं और जो मन में आया, वह दाम वसूल रहे हैं.

केदारनाथ रूट पर खाद्य विभाग ने लिये सैंपल.

पढ़ें-चारधाम मार्गों पर पशुपालन विभाग का एक्शन, अब तक पशु क्रूरता को लेकर 9 मुकदमे दर्ज

व्यापारियों की मनमानी और बासी व एक्सपायरी सामान बेचने की शिकायत मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया. जिला अभिहित अधिकारी मनोज सेमवाल ने बताया कि गौरीकुंड, चीरबासा, जंगलचट्टी, भीमबली, छोटी-बड़ी लिनचोली के साथ ही केदारनाथ तक खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया. साथ ही ढाबों, रेस्टोरेन्टों और फड़ लगाने वालों के रेट लिस्ट संबंधी जांच की गई.

पढ़ें-Chardham Yatra: 17.98 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन, 150 की मौत

इसके अलावा बासी और एक्सपायरी खाद्य पदार्थ पाये जाने पर मौके पर नष्ट किया गया. उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग पर तेल, पकी दाल, साबुत दाल, ग्रेवी, आटा, बिस्किट, चायपत्ती, घी, दूध, दही के 34 खाद्य नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे जा चुके हैं, जिनकी जांच रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने व्यापारियों को सख्त हिदायत दी कि वे एक्सपायरी सामान ना बेचें. साथ ही शुद्ध एवं ताजा भोजन श्रद्धालुओं को परोसें. इसके साथ ही तय रेट के तहत सामान को बेचें, जिससे तीर्थयात्री देवभूमि से अच्छा संदेश लेकर जाएं.

Last Updated : Jun 10, 2022, 11:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details