उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रथम राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ, 18 टीमें कर रहीं प्रतिभाग - प्रथम राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता

विधायक मनोज रावत की पहल पर रुद्रप्रयाग में वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता के आयोजन का मकसद नए खिलाड़ियों का प्रोत्साहित करना है.

volleyball competition
वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

By

Published : Jan 8, 2020, 8:16 AM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ विधायक मनोज रावत की पहल पर ऊषा स्पोटर्स क्लब और जिला खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में प्रथम राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. इस प्रतियोगिता का आयोजन जीआईसी ऊखीमठ के खेल मैदान में किया गया. प्रतियोगिता में लगभग 18 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. साथ ही ये प्रतियोगिता 15 जनवरी तक चलेगी.

प्रथम राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उद्योगपति ज्ञान सिंह बिष्ट ने शिरकत की. उद्योगपति ज्ञान सिंह बिष्ट ने बताया कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से स्थानीय खिलाड़ियों को उभरने का अवसर प्राप्त होता है. साथ ही भविष्य में यहां के नौनिहालों को मार्गदर्शन करने के लिए अन्य राज्यों के कोच भी आएंगे.

ये भी पढ़ें:मुरादाबाद रेल मंडल ने जारी किया टोल फ्री नंबर, यात्री कर सकेंगे शिकायत

विशिष्ट अतिथि व्यापार संघ अध्यक्ष आनन्द सिंह रावत ने बताया कि पहली बार ऊखीमठ में राज्य स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का होना सौभाग्य की बात है. अति विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी अगस्तमुनि चक्रधर सेमवाल ने बताया कि युवाओं के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं बहुत जरूरी हैं. क्लब के कोषाध्यक्ष डॉ. कैलाश पुष्वाण ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष नवदीप नेगी और संचालन लक्ष्मण सिंह नेगी ने किया. वहीं, प्रतियोगिता के शो मैच में मौसम बाधा डालता रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details