रुद्रप्रयाग:फायर सीजन न होने के बाद भी रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के अंतर्गत दक्षिणी रेंज जखोली के जंगल धूं-धूं कर जल रहे हैं. दो दिनों से रेंज के जंगलों में आग लगी हुई है. जंगलों के जलने से जहां प्राकृतिक वन संपदा जलकर राख हो रही है. वहीं जंगली जानवर आबादी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं. इसके अलावा आग लगने से आम जनता को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वन विभाग जंगलों में लगी आग पर काबू पाने में नाकाम दिखाई दे रहा है.
रुद्रप्रयाग और केदारनाथ वन प्रभाग के अंतर्गत जिले में इन दिनों जगह-जगह जंगल धूं-धूं कर जल रहे हैं. आग लगने के कारण आसमान में चारों ओर धुंध छाई हुई है. ठंड का मौसम होने के बाद भी पिछले दो महीनों से जंगल जल रहे हैं. बीते दिनों बारिश होने से जंगलों की आग बुझ गई थी, लेकिन पिछले कई दिनों से चटक धूप होने के कारण एक बार फिर जंगल आग की चपेट में हैं.