उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भीषण आग की चपेट में केदारघाटी के जंगल, आंदोलन की दी चेतावनी - रुद्रप्रयाग के जंगलों में आग

केदारघाटी के जंगल में इस समय आग से धधक रही रहे हैं. जंगलों में लगी आग के कारण केदारघाटी में धुंध छा गई है.

रुद्रप्रयाग
भीषण आग की चपेट में केदारघाटी के जंगल

By

Published : Jan 24, 2021, 2:08 PM IST

रुद्रप्रयाग: बर्फ से ढके रहने वाले केदारघाटी के जंगल इन दिनों भीषण आग की चपेट में हैं. जंगलों में लगी आग के कारण केदारघाटी में धुंध छा गई है. इस धुंध के बीच सूर्य की रोशनी भी नहीं दिखाई दे रही है. जहां हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी होने के बाद भीषण ठंड पड़ रही है, वहीं केदारघाटी के जंगल आग से धधक रहे हैं. पिछले वर्षो तक केदारघाटी के जंगल इन दिनों बर्फ से ढके रहते थे, मगर इस साल बर्फबारी न होने के कारण जंगल जलकर राख हो रहे हैं.

पढ़ें: रुद्रप्रयाग में मराठा रेजीमेंट ने किया मशाल यात्रा का स्वागत, कल जोशीमठ होगी रवाना

बता दें कि कड़के की ठंड के बावजूद जंगलों में आग धधक रही है. इस कारण आसमान में चारों ओर धुंध फैल रही है. धुंध इतनी ज्यादा है कि सूर्य की रोशनी भी नहीं दिखाई दे रही है. जगह-जगह लगी आग पर वन विभाग काबू पाने में नाकाम दिखाई दे रहा है. ऐसे में आम जनता की दिक्कतें बढ़ गई हैं. जंगलों में आग लगने के कारण ग्रामीण खासे परेशान हैं. आग लगाने के कारण पेड़ भी जलकर राख हो गये हैं. ऐसे में पर्यावरण पर इसका खासा असर देखने को मिल रहा है. ऐसी स्थिति पहली बार हुई है. जब केदारघाटी के जंगलों में सर्दियों के मौसम में आग लगी है.

वहीं, सामाजिक कार्यकर्ता संजय दरमोड़ा ने बताया कि वनाग्नि की घटनाओं से केदारघाटी की जनता काफी परेशान है. इससे पर्यावरण को खासा नुकसान पहुंचता है. उन्होंने कहा कि वन महकमे को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही वन विभाग ने आगू पर काबू नहीं पाया तो क्षेत्रीय जनता विभाग के खिलाफ आंदोलन के लिए मजबूर हो जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details