उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग के जंगलों में लगी आग, आसपास के गांवों पर मंडराया खतरा - वन विभाग.

अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. हालांकि मौके पहुंची वन विभाग की टीम आग का काबू करने की कोशिश कर रही है. लेकिन आग है के विकराल रूप लेती जा रही है.

जंगलों में लगी आग

By

Published : May 4, 2019, 10:31 PM IST

रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड में तापमान बढ़ने के साथ-साथ अब जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. रुद्रप्रयाग जिले के जंगल इन दिनों आग से धधक रहे हैं. लेकिन वन विभाग और प्रशासन चैन की नींद सोया हुआ है. आग में करोड़ों रुपए की वन संपदा जलकर राख हो चुकी है.

पढ़ें- अब त्रिवेंद्र कैबिनेट पर टिका 13 जिले-13 टूरिस्ट डेस्टिनेशन प्रोजेक्ट, आचार संहिता खत्म होने के बाद होगा फैसला

बता दें कि रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि, उखीमठ और जखोली विकासखंड के जंगलों में शुक्रवार से आग लगी हुई है. जंगलों में लगी आग गांव के आसपास के इलाकों में पहुंचने लगी है. जिस कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जंगलों में दूर-दूर तक धुएं का गुबार उठा हुआ है.

पढ़ें- सड़क पर दौड़ रही थी एक ही नंबर की दो बसें, पुलिस के होश उड़े

जंगलों में लगी भीषण आग के कारण पहाड़ भी चटकर टूट रहे हैं. जिस कारण हाई-वे पर पत्थर गिरने का खतरा बढ़ गया है. यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया तो कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है. हालांकि मौके पहुंची वन विभाग की टीम आग पर काबू करने की कोशिश कर रही है. लेकिन आग विकराल रूप लेती जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details