रुद्रप्रयाग:कालीमठ क्षेत्र के बेडुला गांव में शार्ट सर्किट से एक मकान में अचानक आग गई. जिससे घर में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. वहीं. पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मुआवजा देने की गुहार लगाई है.
जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात बेडुला गांव के राम सिंह के आवासीय भवन में शार्ट सर्किट से आग लग गई. गनीमत रही कि भवन के ग्राउंड फ्लोर पर परिवार के लोग सो रहे थे, लोगों ने आग की लपटों को देखा तो शोर मचाया और बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके.