उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में धधक रहे कई जंगल, वन महकमे के लिए आग बुझाना बना चुनौती

गर्मी बढ़ने के साथ उत्तराखंड के जंगल भी धधक रहे हैं. फायर सीजन में रुद्रप्रयाग में भी वनों के सुलगने का सिलसिला जारी है.वहीं वन विभाग के लिए आग बुझाना चुनौती बन गया है.

rudraprayag
रुद्रप्रयाग में धधक रहे कई जंगल

By

Published : Apr 18, 2022, 12:18 PM IST

Updated : Apr 18, 2022, 12:45 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले के जंगल इन दिनों भीषण आग की चपेट में हैं. जगह-जगह जंगल आग से धधक रहे हैं. वन विभाग भी आग को बुझाने में असफल साबित हो रहा है. पिछले कई दिनों से जंगल जल रहे हैं. जंगलों में लगी आग के कारण आसमान में भी चारों ओर से धुंध छाई हुई है.

रुद्रप्रयाग वन प्रभाग के अंतर्गत खांखरा व दुर्गाधार के जंगल आग की चपेट में हैं. यह आग की लहरे धीरे-धीरे सम्पूर्ण जंगलों को अपनी आग की चपेट में ले रही हैं. वन विभाग भी आग को नहीं बुझा पा रहा है. आग के कारण आसमान में चारों ओर धुंध ही धुंध है. जंगलों में लगी आग के कारण जहां गर्मी अत्यधिक बढ़ गई है. वहीं वन विभाग के अलावा आम जनता की नजरें भी अब आसमान पर टिकी हुई हैं. बारिश होने के बाद ही अब जंगलों में लगी आग के बुझने की संभावनाएं हैं.

रुद्रप्रयाग में जंगलों में लगी आग.

पढ़ें-गौलापार ट्रंचिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग, मुसीबन बना 'जहरीला' धुआं

लगातार जल रहे जंगलों के कारण जहां जंगली जानवरों के लिये खतरा पैदा हो गया है, वहीं प्राकृतिक संपदा भी जलकर राख हो रही है. वहीं वन विभाग के लिए आग बुझाना चुनौती बन गया है. ग्रामीण क्षेत्रों के जंगल भी कई किमी तक आग की चपेट में हैं.

Last Updated : Apr 18, 2022, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details