रुद्रप्रयाग: होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने और सेक्टर मजिस्ट्रेट से अभद्र व्यवहार के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी जयंत सिंह उत्तर्सू गांव का रहने वाला है. बीते 27 अप्रैल को वह रुड़की से अपनी ससुराल गुगली गांव आया था. जहां स्वास्थ्य जांच के बाद प्रशासन द्वारा उसे होम क्वारंटाइन किया गया था.
मिली जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को जयंत सिंह एक वाहन से गुगली से चंद्रापुरी बाजार पहुंचा. मौके पर तैनात सेक्टर मजिस्ट्रेट ने उसका वाहन, जो हरियाणा नंबर का था रोका. पूछताछ में पता चला कि वह होम क्वारंटाइन का उल्लंघन कर बाजार पहुंचा है. इस पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने उसे गांव लौटने के लिए कहा. लेकिन, प्रशासन की बात मानने के बजाय वह सेक्टर मजिस्ट्रेट पर बिगड़ गया और अभद्र व्यवहार करने लगा.