उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विवाहित आत्महत्या मामले में आया नया मोड़, पिता ने ससुराल पक्ष पर लगाये गंभीर आरोप, जताई हत्या की आशंका - रुद्रप्रयाग की ताजा खबरें

गांव फलासी में 21 जून को विवाहित आत्महत्या मामले में पिता ने ससुराल पक्ष पर हत्या की आशंका का आरोप लगाया है. विवाहिता के पिता ने इस संबंध में कोतवाली रुद्रप्रयाग को तहरीर दी है. पिता ने मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 2, 2023, 9:53 PM IST

रुद्रप्रयाग: तहसील के ग्राम फलासी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है. मृतका के पिता मदन सिंह ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. साथ ही विवाहिता के पिता ने मामले में हत्या की आशंका भी जताई है. उन्होंने रुद्रप्रयाग कोतवाली में इसे लेकर तहरीर दी है. साथ ही उन्होंने मामले की जांच कर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है.

तहरीर में मदन सिंह ने बताया कि उनकी बेटी संगीता की शादी फरवरी 2019 में मंजीत सिंह निवासी फलासी के साथ हुई थी. जिसमें उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार दहेज और बरातियों का आदर सत्कार किया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही बेटी का पति मंजीत सिंह, सास नर्वदा देवी, जेठ पंकज सिंह और देवर संदीप सिंह उसे दहेज के लिए 2 लाख रुपये की मांग करने लगे. उन्होंने बताया कि बेटी की गुहार के बाद मायके पक्ष उसे पैसे और जरूरी सामान भेजता रहा, लेकिन फिर भी बेटी का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ.

ये भी पढ़ें:हल्द्वानी में तीनपानी बाईपास पर मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

तहरीर में पिता ने बताया कि बेटी का पति पूना के होटल में नौकरी करता है. आए दिन वह शराब पीता है. जिससे उसके पास घर आने तक का भी खर्चा नहीं रहता. उसने घर वापस आने के एवज में खर्चा भेजने की बात कही थी. जिससे उनके बेटे सुमान सिंह ने मंजीत सिंह को ऑनलाइन 1500 रुपये भेजे. जिसके बाद मंजीत घर आ गया, लेकिन 21 जून की सुबह उनकी बेटी ने फोन पर पति, सास, जेठ और देवर द्वारा मारपीट करने की बात कही. इसके बाद उन्हें बेटी द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मिली.

ये भी पढ़ें:पड़ोसी ने 9 साल की बच्ची से किया था दुष्कर्म, स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दी 20 साल की सजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details