रुद्रप्रयाग: तहसील के ग्राम फलासी में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है. मृतका के पिता मदन सिंह ने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. साथ ही विवाहिता के पिता ने मामले में हत्या की आशंका भी जताई है. उन्होंने रुद्रप्रयाग कोतवाली में इसे लेकर तहरीर दी है. साथ ही उन्होंने मामले की जांच कर आरोपियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की मांग की है.
तहरीर में मदन सिंह ने बताया कि उनकी बेटी संगीता की शादी फरवरी 2019 में मंजीत सिंह निवासी फलासी के साथ हुई थी. जिसमें उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार दहेज और बरातियों का आदर सत्कार किया था, लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही बेटी का पति मंजीत सिंह, सास नर्वदा देवी, जेठ पंकज सिंह और देवर संदीप सिंह उसे दहेज के लिए 2 लाख रुपये की मांग करने लगे. उन्होंने बताया कि बेटी की गुहार के बाद मायके पक्ष उसे पैसे और जरूरी सामान भेजता रहा, लेकिन फिर भी बेटी का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ.