रुद्रप्रयाग: एक ओर सरकार काश्तकारों को फल उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करने के लिए समय समय पर फलों की पौध उपलब्ध कराती है, वहीं, दूसरी ओर जब फलों का उत्पादन होना प्रारम्भ होता है तो काश्तकारों को ना तो बाजार उपलब्ध होता है और ना ही समय पर फलों का समर्थन मूल्य घोषित होता है. ऐसे में काश्तकारों को भारी नुकसान(great loss to the cultivators) उठाना उठाना पड़ रहा है. जिससे काश्तकार काफी मायूस हैं.
काश्तकारों का कहना है सरकार द्वारा समर्थन मूल्य घोषित करने में काफी देरी हो जाती है. नजीमाबाद के व्यापारी औने पौने दामों में काश्तकारों का माल्टा खरीद कर जाते हैं. काश्तकार भी बन्दरों के डर से नजीमाबाद के व्यापारी को कम कीमत पर माल्टा बेचने में ही अपनी भलाई समझते हैं. इस वर्ष भी सरकार ने माल्टा का समर्थन मूल्य अब घोषित किया है. वह भी केवल सी ग्रेड के लिए. ऐसे में अगर किसी काश्तकार ने बंदरों से किसी प्रकार अपने माल्टों को बचा कर रखा होगा तो वह अपने ए एवं बी ग्रेड के माल्टों को भी सी ग्रेड के मूल्य पर बेचने को मजबूर हैं. पहाड़ में इसके लिए कोई बाजार उपलब्ध नहीं है.