उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेवानिवृत्त पर पुलिस अधीक्षक ने किया प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित - रुद्रप्रयाग हिंदी समाचार

पुलिस विभाग को 41 साल से अधिक सेवा देने वाले पुलिस कार्मिक के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने उन्हें प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किया.

rudraprayag
पुलिस कार्मिक को दी गई भावभीनी विदाई

By

Published : Mar 1, 2021, 7:36 AM IST

रुद्रप्रयाग: पुलिस कार्यालय में विदाई समारोह का आयोजन किया गया. पुलिस विभाग को 41 साल से अधिक सेवा देने वाले पुलिस कार्मिक के सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई. इस अवसर पर पुलिस महकमे के कर्मचारियों की ओर से सेवानिवृत्ति पुलिस कार्मिक की दीर्घायु, खुशहाल जीवन और बेहतर स्वस्थ्य की कामना की.

विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने उप निरीक्षक राजपाल सिंह कुंवर का माल्यार्पण कर उन्हें शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ उन्हें पुलिस मुख्यालय और परिक्षेत्रीय कार्यालय से प्राप्त प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया. इस मौके पर एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग को उप निरीक्षक राजपाल सिंह कुंवर के अनुभव का काफी लाभ मिला है. ऐसे में उनके द्वारा किए गए कार्यों को विभाग हमेशा याद रखेगा.

ये भी पढ़ें: महाकुंभ कुंभ 2021 का लोगो जारी, सुंदर-स्वच्छ और सुरक्षित कुंभ दिया गया स्लोगन

उन्होंने बताया कि रुद्रप्रयाग पुलिस में नियुक्त उपनिरीक्षक राजपाल सिंह कुंवर ने विभाग को अपनी सेवाएं देने से पहले वह अविभाजित उत्तर प्रदेश राज्य के जिले और उत्तराखंड राज्य के गठन के बाद पौड़ी, गढ़वाल और रुद्रप्रयाग में नियुक्त रहे. रुद्रप्रयाग में 9 साल के सेवाकाल में वह स्वेच्छा से केदारनाथ और गौरीकुंड यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ावों पर नियुक्त रहे. इस दौरान उनके द्वारा यात्रा काल में दी गई सेवाओं को याद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण : को-विन2.0 पोर्टल पर एक मार्च से पंजीकरण

वहीं, सेवानिवृत्त उप निरीक्षक राजपाल सिंह कुंवर कुंवर ने कहा कि पुलिस विभाग में आपसी तालमेल और उच्चाधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों का सही ढंग से पालन करने पर ही यह संभव हो पाया है वह सकुशल सेवानिवृत्त हो रहे हैं. पुलिस परिवार ने कार्मिक के स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details