उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में विकासकार्यों को लेकर तीरथ रावत ने की बैठक, लापरवाह अधिकारियों को दी नसीहत

गढ़वाल सांसद तीरथ रावत ने जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission), प्रधानमंत्री आवास योजना, वन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों में ढिलाई नहीं बरतने के निर्देश दिए.

Tirath Rawat took meeting
जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक

By

Published : May 24, 2022, 7:34 PM IST

रुद्रप्रयाग: पूर्व सीएम और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत (Garhwal MP Tirath Rawat) ने जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों में ढिलाई कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. समय के साथ कार्यों को पूरा किया जाए. अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि आपसी समन्वय के साथ विकास योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन करें.

रुद्रप्रयाग पहुंचे जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति (District Development Coordination and Monitoring Committee) के अध्यक्ष तीरथ सिंह रावत ने जनकल्याणकारी योजनाओं की विभागवार समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्यों को प्राथमिकता और समयबद्धता के साथ गुणवत्तापूर्ण कराने के निर्देश दिए.

रुद्रप्रयाग में विकासकार्यों को लेकर तीरथ रावत ने की बैठक

ये भी पढ़ें:केदारनाथ के बाद यमुनोत्री धाम की भी यात्रा बाधित, जानकी चट्टी में रोके गए श्रद्धालु

उन्होंने कहा विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की आवश्यकता है. गुणवत्ता में यदि किसी प्रकार की कमी पायी जाती है तो संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश का विकास तेजी से हो रहा है. रेल परियोजना से लेकर ऑल वेदर सड़क का कार्य (all weather road work) गतिमान है. ऐसा कार्य पहले कभी नहीं हुआ और आगे भी होने की संभावना नहीं है. केदारनाथ यात्रा में अधिक संख्या में तीर्थयात्रियों के पहुंचने से दिक्कतें हुई हैं, लेकिन सरकार ने व्यवस्थाओं को संभाल लिया है. तीर्थयात्रियों को सुव्यवस्थित यात्रा करवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details