रुद्रप्रयाग:मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट ने मद्महेश्वर क्षेत्र की विद्युत समस्या को लेकर मद्महेश्वर धाम के पुजारी और स्थानीय लोगों से वार्ता की और इस संबंध में सौर ऊर्जा व पंचक्की के माध्यम से स्थानीय तौर पर विद्युत उत्पादन के लिए उनके साथ विचार-विमर्श किया. उन्होंने बेहतर कार्यों की संभावना के लिए उरेड़ा विभाग को निर्देशित किया. उन्होंने मद्महेश्वर धाम में जियो टावर की स्थापना के लिए गौण्डार ग्राम पंचायत के ग्रामीणों और निकटस्थ ग्रामों के निवासियों से भी चर्चा की, ताकि मद्महेश्वर धाम सहित घाटी में बिना मोबाइल कनेक्टिविटी के ग्रामों में मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध हो सके.
इस दौरान उन्होंने रांसी अगतोली धार से गौण्डार तक सड़क निर्माण में आ रही बाधाओं के बारे में जानकारी मांगी और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इन बाधाओं का निराकरण करवाते हुए रांसी से गौण्डार तक सड़क निर्माण के लिए तेजी से कार्रवाई की जाए. उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि छूटे हुए गांवों में विद्युत उपलब्ध कराने के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए तथा शीघ्र ही गौण्डार ग्राम पंचायत को विद्युत सुविधा से जोड़ा जायेगा. बता दें कि मद्महेश्वर यात्रा में गौण्डार एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. यहां पर होम स्टे योजना से जुड़ने की काफी मांग है.