रुद्रप्रयाग:विकासखंड जखोली के दर्जनों गांवों के लोग और मुख्य बाजार मयाली के व्यापारी बिजली के तारों के मकड़ जाल से परेशान हैं. मुख्य बाजार में स्थित दुकानों और स्थानीय लोगों के घरों की छतों के ऊपर झूल रहे बिजली के तार हादसों को दावत दे रहे हैं. बाजार में प्रत्येक सौ मीटर की दूरी पर बिजली के पोल लगाए गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या से कई बार बिजली विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.
मुख्य बाजार मयाली के किनारे सड़क पर लगे बिजली के पोल काफी जर्जर हो चुके हैं. इन खंभों पर लगे बिजली के तार ढीले होकर बाजार की दुकानों और स्थानीय लोगों की घरों की छत को छू रहे हैं. ऐसे में कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है. सालों से ना तो बिजली के पोल बदले गए हैं और ना ही पोल से लटकते तारों को ही ठीक कराया जा सका है. पोल भी जर्जर होकर गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें: बड़ी राहत : जनवरी महीने में जीएसटी संग्रह ₹ 1.2 लाख करोड़ रहा