उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: हादसों को दावत दे रहे झूलते बिजली के तार, जिम्मेदार नहीं ले रहे सुध - रुद्रप्रयाग हिंदी समाचार

मुख्य बाजार मयाली के किनारे सड़क पर लगे बिजली के पोल काफी जर्जर हो चुके हैं. इन खंभों पर लगे बिजली के तार ढीले होकर बाजार की दुकानों और स्थानीय लोगों की घरों की छत को छू रहे हैं. ऐसे में कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है.

rudraprayag
हादसों को दावत देते बिजली के तार

By

Published : Feb 1, 2021, 1:49 PM IST

रुद्रप्रयाग:विकासखंड जखोली के दर्जनों गांवों के लोग और मुख्य बाजार मयाली के व्यापारी बिजली के तारों के मकड़ जाल से परेशान हैं. मुख्य बाजार में स्थित दुकानों और स्थानीय लोगों के घरों की छतों के ऊपर झूल रहे बिजली के तार हादसों को दावत दे रहे हैं. बाजार में प्रत्येक सौ मीटर की दूरी पर बिजली के पोल लगाए गए हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या से कई बार बिजली विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है.

मुख्य बाजार मयाली के किनारे सड़क पर लगे बिजली के पोल काफी जर्जर हो चुके हैं. इन खंभों पर लगे बिजली के तार ढीले होकर बाजार की दुकानों और स्थानीय लोगों की घरों की छत को छू रहे हैं. ऐसे में कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है. सालों से ना तो बिजली के पोल बदले गए हैं और ना ही पोल से लटकते तारों को ही ठीक कराया जा सका है. पोल भी जर्जर होकर गिरने की कगार पर पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें: बड़ी राहत : जनवरी महीने में जीएसटी संग्रह ₹ 1.2 लाख करोड़ रहा

खुली बिजली की लाइनें हादसे को दावत दे रही हैं. ऐसे में स्थानीय व्यापारी और आम जनता बंद बिजली की लाइनें बिछाने की मांग कर रही हैं. स्थानीय लोगों और व्यापारियों का कहना है दुर्घटना को देखते हुए जल्द ही बिजली के तारों को बदलना चाहिए और लटक रहे तारों को ठीक कराना चाहिए. जिससे समय रहते दुर्घटनाओं पर रोका जा सकें. अन्यथा कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: 62 रेल स्टेशनों पर आज से शुरू हो रही ऑनलाइन फूड डिलिवरी सेवा

वहीं, इस मामले में बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि विभाग की ओर से बिजली की लाइनों को ठीक कराने के लिए 8 लाख रुपए का स्टीमेट बनाकर शासन को भेजा गया है. स्वीकृति मिलते ही बिजली के पोल बदलने के साथ ही विद्युत लाइन को दुरुस्त किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details