रुद्रप्रयागः 16 अक्टूबर को अगस्त्यमुनि विकासखंड में होने वाले निर्वाचन को लेकर चल रहा प्रशिक्षण संपन्न हो गया है. इस दौरान पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया का पूर्व अभ्यास भी कराया गया. साथ ही निर्वाचन अभिलेखों के रखरखाव की जानकारी ,कर्तव्य एवं दायित्वों का भी बोध कराया गया.
अधिकारियों को पढ़ाया गया मतदान कराने का पाठ बता दें कि पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि मतदान दल के हर सदस्य को जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा. साथ ही पंचायत निर्वाचक नामावली के उपयोग व आवश्यक अभिलेखों को तैयार करने की विधि बताई.
ये भी पढ़ेंःदेहरादून: 18 साल बाद भी 50 प्रतिशत वन पंचायतों का नहीं हुआ गठन
वहीं, प्रशिक्षण के सह प्रभारी किसन सिंह रावत ने ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत चुनाव की प्रमुखता पर होने वाले मतपत्रों के उपयोग की जानकारी दी और मतदान दल में सम्मिलित कार्मिकों को कार्य एवं दायित्वों का बोध कराया.
वहीं, 16 अक्टूबर को अन्तिम चरण के निर्वाचन के बाद 19 अक्टूबर को मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण दो पालियों में कराया जाएगा, प्रथम पाली में ऊखीमठ एवं जखोली विकासखंड के कार्मिकों का तथा दूसरी पाली में अगस्त्यमुनि के लिए नियुक्त कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.