रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड के चार धामों में अभी तक सबसे अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. आठ हजार से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं. जबकि, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री पहुंचने वाले श्रद्धालु की संख्या कम है. बारिश और ठंड के बावजूद श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. देश के अन्य हिस्सों के लिए भी यात्रा खोली गई है, लेकिन अभी उत्तराखंड के श्रद्धालु ही केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं.
बता दें कि, एक जुलाई से उत्तराखंड के लोगों के लिए चारधाम यात्रा शुरू हुई थी. इस सप्ताह से देश के अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए यात्रा खोल दी गई है. लेकिन अभी भी प्रदेश के लोग ही यात्रा पर आ रहे हैं. अब तक बदरीनाथ, यमनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ चारधामों में 18 हजार 45 तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं. इनमें गंगोत्री में दो हजार 927, यमुनोत्री 379, बदरीनाथ छह हजार 474 और केदारनाथ में आठ हजार 400 यात्री दर्शन कर चुके हैं.
बता दें कि प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा पर बुरा असर पड़ रहा है. बारिश के चलते लगातार यात्रियों की संख्या में कमी आ रही है. श्रद्धालु 18 किमी की पैदल यात्रा करके धामों के दर्शन कर रहे है. केदारनाथ धाम यात्रा में श्रद्धालुओं को बारिश के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, केदारनाथ धाम में मंदिर के आगे रेन सल्टर का निर्माण आज तक नहीं हो पाया है. जिस कारण भक्तों को बारिश और धूप आदि में परेशानी होती है.