उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा में अब तक 8400 यात्री कर चुके हैं बाबा केदार के दर्शन, मौसम पर भारी आस्था - गंगोत्री

एक जुलाई से उत्तराखंड के लोगों के लिए चारधाम यात्रा शुरू हुई थी. इस सप्ताह से देश के अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए यात्रा खोल दी गई है. लेकिन अभी भी प्रदेश के लोग ही यात्रा पर आ रहे हैं. अब तक बदरीनाथ, यमनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ चारधामों में 18 हजार 45 तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं.

kedarnath baba
केदारनाथ

By

Published : Jul 31, 2020, 5:24 PM IST

रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड के चार धामों में अभी तक सबसे अधिक श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे हैं. आठ हजार से अधिक श्रद्धालु केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं. जबकि, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री पहुंचने वाले श्रद्धालु की संख्या कम है. बारिश और ठंड के बावजूद श्रद्धालु बाबा के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. देश के अन्य हिस्सों के लिए भी यात्रा खोली गई है, लेकिन अभी उत्तराखंड के श्रद्धालु ही केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं.

आठ हजार 400 यात्री कर चुके है केदारनाथ बाबा के दर्शन.

बता दें कि, एक जुलाई से उत्तराखंड के लोगों के लिए चारधाम यात्रा शुरू हुई थी. इस सप्ताह से देश के अन्य राज्यों के श्रद्धालुओं के लिए यात्रा खोल दी गई है. लेकिन अभी भी प्रदेश के लोग ही यात्रा पर आ रहे हैं. अब तक बदरीनाथ, यमनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ चारधामों में 18 हजार 45 तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं. इनमें गंगोत्री में दो हजार 927, यमुनोत्री 379, बदरीनाथ छह हजार 474 और केदारनाथ में आठ हजार 400 यात्री दर्शन कर चुके हैं.

बता दें कि प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण केदारनाथ धाम की यात्रा पर बुरा असर पड़ रहा है. बारिश के चलते लगातार यात्रियों की संख्या में कमी आ रही है. श्रद्धालु 18 किमी की पैदल यात्रा करके धामों के दर्शन कर रहे है. केदारनाथ धाम यात्रा में श्रद्धालुओं को बारिश के कारण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, केदारनाथ धाम में मंदिर के आगे रेन सल्टर का निर्माण आज तक नहीं हो पाया है. जिस कारण भक्तों को बारिश और धूप आदि में परेशानी होती है.

वहीं, केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहितों के अलावा श्रद्धालुओं भी धूप, बारिश और बर्फ आदि से बचने के लिए रेन सल्टर लगाए जाने की मांग कर रहे हैं. केदारनाथ मंदिर से लेकर हेलीपैड तक कोई भी टिनशेड या रेन सल्टर नहीं हैं.

पढ़ें:तमाम बाधाओं को पार कर श्रद्धालु पहुंचे केदारधाम, सावन सोमवार पर किए दर्शन-पूजन

पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि अब तक केदारनाथ धाम में आठ हजार 400 तीर्थयात्री आ चुके हैं. उत्तराखंड के साथ-साथ बाहरी राज्य के लोग भी केदारनाथ आ रहे हैं. श्रद्धालु अपनी कोरोना रिपोर्ट लेकर पहुंच रहे हैं. जिले की सीमाओं पर चेक पोस्ट लगाए गए हैं. जहां पुलिस जवान और मेडिकल टीम तैनात हैं. श्रद्धालुओं की कोरोना टेस्ट के बाद ही उन्हें प्रदेश में प्रवेश मिलेगा. इसके अलावा सोनप्रयाग में यात्रियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details