उत्तराखंड

uttarakhand

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 24, 2023, 7:58 PM IST

ETV Bharat / state

कार्तिक स्वामी सर्किट से जुड़ेंगी दशज्यूला ग्राम सभाएं, पर्यटन को लगेंगे पंख, बढ़ेगा व्यापार

Jagtoli Dashjula Festival रुद्रप्रयाग के दशज्यूला ग्राम सभाओं को कार्तिक स्वामी सर्किट से जोड़ने की कवायद शुरू हो चुकी है. केदारनाथ विधायक का कहना है कि दशज्यूला क्षेत्र में तीर्थाटन व पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने की सख्त जरूरत है.

MLA Shailarani Rawat
विधायक शैलारानी रावत

रुद्रप्रयाग: क्रौच पर्वत श्रेणी पर स्थित पौराणिक भगवान कार्तिक स्वामी का मंदिर आज पूरे देश में ख्याति प्राप्त कर रहा है. साल भर लोग यहां भगवान कार्तिक स्वामी के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं. आने वाले समय में मंदिर क्षेत्र में पर्यटन एवं तीर्थाटन की व्यापक संभावनाएं हैं. जबकि हाल ही में दशज्यूला द्वारा आयोजित मां चंडिका के दिवारा यात्रा को भी प्रदेश भर में प्रसिद्धि मिली है. ऐसे में दशज्यूला ग्राम सभाओं को कार्तिक स्वामी सर्किट से जोड़कर पूरे क्षेत्र के समुचित विकास के लिए प्रयास किए जाएंगे. यह बात केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत ने रविवार को जागतोली दशमला महोत्सव में कही.

तीन दिवसीय जागतोली दशज्यूला महोत्सव के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए शैलारानी रावत ने कहा कि दशज्यूला क्षेत्र में तीर्थाटन व पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. इसलिए भविष्य में दशज्यूला क्षेत्र को भी कार्तिक स्वामी पर्यटन सर्किट से जोड़ने की सामूहिक पहल की जाएगी. उन्होंने कहा कि दशज्यूला क्षेत्र को प्रकृति ने अपने वैभवों का भरपूर दुलार दिया है. इसलिए इस क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने की सख्त जरूरत है. साथ ही क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित होने से सभी युवाओं को होम स्टे योजना के अंतर्गत आत्मनिर्भर किया जा सकता है.
ये भी पढ़ेंःनंदा देवी महोत्सव में दिखे लोक संस्कृति के रंग, छात्रों ने छोलिया-झोड़ा-चांचरी में बांधा समां

विधायक शैलारानी ने कहा कि चोपड़ा-गढ़ीधार, कोटखाल-जागतोली और रुद्रप्रयाग-पोखरी मोटर मार्गों के डामरीकरण व विस्तारीकरण के लिए बजट जारी होने के साथ ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है. इससे वर्षों से चल रही सड़कों की समस्याओं का समाधान मिलेगा. इस दौरान विधायक ने जागतोली दशज्यूला महोत्सव के लिए विधायक निधि से दो लाख तथा मांगल व झूमेलू प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले महिला मंगल दलों को पचास हजार रुपए प्रोत्साहन राशि के रूप में देने की घोषणा की. जबकि 10 लाख की राशि दशज्यूला में जिम निर्माण को देने का ऐलान किया. साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान को स्टेडियम बनाने के प्रयास करने का आश्वासन भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details