रुद्रप्रयाग:महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की तरफ से शिक्षा सुधार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसके तहत अगस्त्यमुनि ब्लॉक की 17 गरीब और अनाथ बालिकाओं को स्कूली सामग्री वितरित किया गया.
दरअसल, जनपद की 41 गरीब व अनाथ बालिकाओं को शिक्षा सुधार कार्यक्रम के तहत शिक्षा के उन्नयन के लिए स्कूली सामग्री दी जा रही है. प्रथम चरण में शुक्रवार को कोविड 19 के मानकों का पालन करते हुए अगस्त्यमुनि की 17 गरीब व अनाथ बालिकाओं को स्कूली सामग्री दी गई. शिक्षण सामग्री देते हुए मुख्य विकास अधिकारी मनविंदर कौर ने कहा कि स्कूली सामग्री देने का उद्देश्य शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना है.