रुद्रप्रयाग:जिले में दो नवंबर से स्कूल खुलने जा रहे हैं. ऐसे में शिक्षा विभाग भी इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है. एहतियातन सभी शिक्षकों का कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया जा रहा है. ताकि किसी भी हाल में बच्चों को संक्रमण से बचाया जा सके.
रुद्रप्रयाग में शिक्षकों ने स्कूल खुलने का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि वे छात्रों की सुरक्षा को लेकर सतर्क है. हालांकि, पढ़ाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना एक बड़ी चुनौती है. सभी स्कूलों को सैनेटाइज किया जा रहा हैं. स्कूल आते-जाते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए इसके लिए छात्रों और अभिभावकों को जागरुक किया जा रहा है.