रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में बारिश का ताड़व कम होने के बजाए बढ़ाता ही जा रहा है. भारी बारिश के कारण मंदाकिनी समेत अन्य नदी और बरसाती गदेरे उफान पर है. केदारघाटी का गबनी गदेरा उफान आ गया है. इसके अलावा गौर गदेरा भी तबाही मचा रहा है. ऐसे में गदेरे की चपटे में आकर लैंकों कंपनी की कई मशीनें बह गई. इसके अलावा कंपनी के पॉवर हाउस को जोड़ने वाली सड़क का एक किमी हिस्सा भी आपदा की भेंट चढ़ गया है.
अगस्त का महीना खत्म होने वाला है, लेकिन उत्तराखंड में मॉनसून अपने पूरे जोर पर है. भारी बारिश की वजह से पहाड़ से लेकर मैदान तक का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. बारिश ने रुद्रप्रयाग में भी भारी तबाही मचाई है. केदारघाटी में फाटा-ब्यूंग पॉवर प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में लगी लैकों कंपनी को बड़ा नुकसान पहुंचा है. गबनी गदेरा उफान पर आने से लैंकों के छह डंपर, एक स्कॉर्पियो, मिक्सर मशीन के अलावा एक पोकलैंड पानी में बह गई.