उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारघाटी में बारिश से मची तबाही, गदेरे के तेज बहाव में चपेट में बही मशीनें और कार - बारिश का रौद्र रूप

उत्तराखंड में भारी बारिश से तबाही का सिलसिला थम नहीं रहा. भारी बारिश से पहाड़ों में भूस्खलन भी हो सकता है. लिहाजा दरकते पहाड़ यहां बड़ी तबाही ला सकते हैं. मैदानी इलाकों में भी मूसलाधार बारिश से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं.

बारिश का रौद्र रूप
बारिश का रौद्र रूप

By

Published : Aug 19, 2020, 10:39 PM IST

Updated : Aug 19, 2020, 10:44 PM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में बारिश का ताड़व कम होने के बजाए बढ़ाता ही जा रहा है. भारी बारिश के कारण मंदाकिनी समेत अन्य नदी और बरसाती गदेरे उफान पर है. केदारघाटी का गबनी गदेरा उफान आ गया है. इसके अलावा गौर गदेरा भी तबाही मचा रहा है. ऐसे में गदेरे की चपटे में आकर लैंकों कंपनी की कई मशीनें बह गई. इसके अलावा कंपनी के पॉवर हाउस को जोड़ने वाली सड़क का एक किमी हिस्सा भी आपदा की भेंट चढ़ गया है.

केदारघाटी में बारिश से मची तबाही.

अगस्त का महीना खत्म होने वाला है, लेकिन उत्तराखंड में मॉनसून अपने पूरे जोर पर है. भारी बारिश की वजह से पहाड़ से लेकर मैदान तक का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. बारिश ने रुद्रप्रयाग में भी भारी तबाही मचाई है. केदारघाटी में फाटा-ब्यूंग पॉवर प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में लगी लैकों कंपनी को बड़ा नुकसान पहुंचा है. गबनी गदेरा उफान पर आने से लैंकों के छह डंपर, एक स्कॉर्पियो, मिक्सर मशीन के अलावा एक पोकलैंड पानी में बह गई.

पढ़ें-देहरादून में आसमान से बरसी आफत, चालक सहित उफनते नाले में बही कार

कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राजेश राय ने बताया कि 18 अगस्त की रात्रि को बादल फटने के बाद कंपनी को भारी नुकसान हुआ है. कंपनी को पांच से दस करोड़ के बीच क्षति पहुंची है. बारिश से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार की जा रही है. लगातार हो रही बारिश के कारण अभी साइड पर जाना संभव नहीं हो पा रहा है.

Last Updated : Aug 19, 2020, 10:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details