रुद्रप्रयाग: विश्व विख्यात ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदार (Kedarnath Yatra) के दर्शनों के लिये आने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. 2019 की तुलना में यहां आने वाले यात्रियों की संख्या में तीन गुना (Number of passengers increased in Kedarnath Dham) बढ़ गई है. लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या ने प्रशासन के सामने भी कई चुनौतियां खड़ी कर दी हैं. ऐसे में प्रशासन ने अब केदारनाथ में रहने-खाने के साथ ही अतिरिक्त शौचालय और पेयजल की व्यवस्थ करनी शुरू कर दी है.
केदारनाथ में पांच दिनों के भीतर ही 95 हजार के करीब यात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं. वर्ष 2019 में छह माह के यात्रा सीजन में सबसे अधिक दस लाख यात्री केदारनाथ पहुंचे थे, लेकिन 2019 की तुलना में 2022 में केदारनाथ यात्रा तीन गुना अधिक बढ़ चुकी है. केदारनाथ धाम में मात्र सात से आठ हजार यात्रियों के रुकने की व्यवस्था है, जबकि प्रतिदिन धाम जाने वाले यात्रियों की संख्या 18 से बीस हजार के करीब है. मौसम खराब होने के कारण कई यात्री नीचे नहीं लौट पा रहे हैं, जबकि हेली सर्विस भी मौसम खराब होने के कारण दोपहर बाद नहीं चल पा रही है. ऐसी स्थिति में केदारनाथ धाम में रात के समय रहने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ गई है. जिससे प्रशासन के सामने परेशानियां भी खड़ी हो गई हैं.
पढ़ें-चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की मौत का PMO ने लिया संज्ञान, 22 मौतों की रिपोर्ट मांगी