उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

केदारनाथ में पसरा सन्नाटा, यात्रा से जुड़े सैकड़ों लोगों पर गहराया आर्थिक संकट - रुद्रप्रयाग न्यूज

कोरोना महामारी का सबसे ज्यादा असर चारधाम यात्रा पर पड़ा है. केदारनाथ धाम में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. यात्रा बंद होने से सैकड़ों लोगों की आजीविका प्रभावित हो गई है.

kedarnath dham
केदारनाथ धाम

By

Published : Jun 25, 2021, 7:20 PM IST

Updated : Jun 25, 2021, 8:19 PM IST

रुद्रप्रयागः कोरोना महामारी के चलते यात्रियों की चहलकदमी से गुलजार रहने वाले केदारनाथ धाम में दूर-दूर तक सन्नाटा पसरा हुआ है. दो सालों से यात्रा पर कोरोना की बुरी मार पड़ी है. कोरोना महामारी ने केदारनाथ की यात्रा से अपनी आजीविका चलाने वाले हजारों लोगों को बेरोजगार कर दिया है. बाबा की नगरी में मात्र कुछ तीर्थ पुरोहित, देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी-कर्मचारी और पुनर्निर्माण कार्यों में लगे मजदूर ही दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि 16-17 जून 2013 की आपदा में केदारनाथ धाम तबाह हो गया था. इस आपदा में हजारों लोग काल-कवलित हो गए थे. जबकि, सैकड़ों लोग लापता हो गए. पुनर्निर्माण कार्य के बाद साल 2016 में केदारनाथ धाम की यात्रा बमुश्किल पटरी पर लौटी. जहां आपदा से पहले प्रत्येक यात्रा सीजन में चार से पांच लाख भक्त केदारनाथ के दर्शन के लिए आते थे, वहीं आपदा के बाद साल 2019 में दस लाख से ज्यादा भक्त बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंचे.

केदारनाथ में पसरा सन्नाटा.

ये भी पढ़ेंःचारधाम यात्रा की तैयारियों में जुटा स्वास्थ्य विभाग, कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य

साल 2016 के बाद यात्रा इतनी परवान चढ़ी कि सारे रिकार्ड ध्वस्त हो गए, लेकिन साल 2020 में कोरोना महामारी आने के बाद यात्रा थम गई. हालांकि, यात्रा के अंतिम दो महीने में भक्तों को धाम जाने की अनुमति दी गई, लेकिन कम ही संख्या में भक्त केदारनाथ पहुंचे. कपाट बंद होने के बाद भक्तों को उम्मीद थी कि 2021 में कोरोना महामारी खत्म होगी और वो अपने आराध्य बाबा केदार के दर्शनों के लिए आएंगे. लेकिन इस बार भी महामारी ज्यादा फैलने के कारण यात्रा को स्थगित करना पड़ा.

यात्रा पर निर्भर रहने वाले हजारों लोग बेरोजगार

दो सालों से यात्रा न चलने से केदारनाथ यात्रा पर निर्भर रहने वाले घोड़े-खच्चर संचालक, होटल, लॉज, डंडी-कंडी मजदूर आदि बेरोजगार हो गए हैं. अब इन लोगों के सामने आर्थिकी की समस्या खड़ी हो गई है. जबकि, साल 2019 की बात करें तो उस समय यात्रा सीजन में 10 लाख से ज्यादा भक्त केदारनाथ पहुंचे थे. यात्रा ने सभी पुराने रिकार्ड ध्वस्त कर दिए थे. अब धाम में वीरानी छाई हुई है.

ये भी पढ़ेंःतीर्थ पुरोहित ने हाथों के बल चलकर की केदारनाथ मंदिर की परिक्रमा, जानिए कारण

तीर्थ पुरोहित उमेश पोस्ती ने कहा कि धाम में दूर-दूर तक सन्नाटा पसरा हुआ है. इन दिनों मंदिर परिसर से एक किमी दूर तक भक्त बाबा केदार के दर्शनों के लिए लंबी कतार में खड़े रहते थे. भक्तों को बाबा के दर्शनों के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ता था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण बाबा का धाम वीरान है.

चारधाम यात्रा खुलने की उम्मीद में केदारघाटी के लोग

बीजेपी जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल ने कहा कि कोरोना के कारण यात्रा और यहां के लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है. केदारघाटी के लोगों की आर्थिकी यात्रा पर ही निर्भर रहती हैं. ऐसे में वे भी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि कब सरकार चारधाम यात्रा को खोले और यहां तीर्थ यात्रियों का आगवामन हो सके. जिससे उनका रोजगार चल सके.

केदार धाम में जुटाई जा रहीं मूलभूत सुविधाएंः जिलाधिकारी

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने कहा कि बीते साल की तरह इस साल भी केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद कोरोना महामारी के कारण तीर्थयात्रियों के केदारनाथ धाम जाने पर रोक लगाई गई है. ऐसे में कोविड का असर यात्रा पर पड़ा है. एक जुलाई से यात्रा शुरू होने के आसार हैं. वर्तमान में धाम में मूलभूत सुविधाओं को जुटाया जा रहा है. पैदल मार्ग भी तैयार है. बारिश से जो नुकसान गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग को हुआ है, उसे दुरुस्त किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःतीर्थ पुरोहितों की दो टूकः 2022 के चुनाव में खामियाजा भुगतने को तैयार रहे सरकार

पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि कपाट खुलने के बाद शासन से जो भी निर्देश दिए जायेंगे, उनका पालन किया जा रहा है. धाम में कुछ जवान, मजदूर और पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. यदि यात्रा खुलती है तो यात्रियों की सुविधा के लिए धाम और पैदल मार्ग पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाएगी.

लेजर लाइट बढ़ा रही मंदिर की भव्यता

सुबह और सायं के समय लेजर लाइट केदारनाथ मंदिर की भव्यता को बढ़ा रही हैं. मंदिर अनेक प्रकार की लेजर लाइटों से जगमगा रहा है, जिससे मंदिर की भव्यता देखते ही बन रही है. भक्तों के न होने के बावजूद देवस्थानम बोर्ड के पुजारी नित्य बाबा केदार की पूजा-अर्चना करने में लगे हुए हैं.

Last Updated : Jun 25, 2021, 8:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details