रुद्रप्रयाग:प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. वहीं केदारनाथ हाईवे की पहाड़ियां बरसात में जगह-जगह दरक रही हैं. इस कारण केदारघाटी की जनता को भारी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा है. आज सुबह से केदारनाथ हाईवे के रुद्रप्रयाग तहसील, रामपुर, शेरसी, फाटा सहित अन्य स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है, जिस कारण राजमार्ग बंद पड़ा है.
बरसाती सीजन में पहाड़ के लोगों का जीवन कई मुसीबतों से घिर जाता है. दिक्कतें तब अधिक बढ़ जाती हैं, जब जगह-जगह भूस्खलन होने से आवाजाही ठप पड़ जाती है और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति ठप हो जाती है. इन दिनों रुद्रप्रयाग जनपद की केदारघाटी में भी यही स्थिति बनी हुई है. केदारघाटी के दर्जनों गांवों की लाइफ लाइन केदारनाथ हाईवे इन दिनों बरसात के कारण जगह-जगह बंद हो रहा है.
पढ़ें-प्रदेश में स्कूलों को खोले जाने की तैयारियां तेज, एक ही रंग में नजर आएंगे सभी सरकारी विद्यालय