रुद्रप्रयाग: जिले के माधवाश्रम जिला अस्पताल कोटेश्वर (Madhavashram District Hospital Koteshwar) में एक शराबी युवक ने देर रात जमकर हुड़दंग मचाया. शराबी के सामने जो आया उसी के साथ शराबी मारपीट पर उतारू हो गया. फिर चाहे शराबी की पत्नी हो या अस्पतालकर्मी. शराबी ने किसी से भी मारपीट व बदसलूकी करने में कोई कसर नही छोड़ी. माधवाश्रम अस्पताल कोटेश्वर में हुड़दंड मचाने वाला ये शराबी घाट का बताया जा रहा है.
रुद्रप्रयाग के कोटेश्वर अस्पताल में शराबी का हुड़दंग, पत्नी समेत अस्पताल कर्मियों के साथ की मारपीट
रुद्रप्रयाग कोटेश्वर अस्पताल में नशे में धुत व्यक्ति ने अपनी पत्नी और अस्पताल कर्मियों के साथ मारपीट की. बताया जा रहा है पति पत्नी अपने किसी रिश्तेदार का इलाज कराने अस्पताल पहुंचे थे.
जानकारी के मुताबिक, शराबी अपने किसी रिश्तेदार का हड्डी का इलाज करवाने कोटेश्वर अस्पताल आया था. जहां शराबी ने अलग से रूम की डिमांड की. जब अस्पताल प्रशासन ने अलग रूम की व्यवस्था नहीं की तो शराबी बेकाबू हो गया और मारपीट पर उतारू हो गया.
शराबी पर काबू पाने में नाकाम अस्पताल कर्मचारियों ने सीएमएस डॉ राजीव सिंह पाल को इसकी सूचना दी. शिकायत के बाद देर रात पुलिस कोटेश्वर अस्पताल पहुंची और शराबी युवक पर काबू पाया. पुलिस ने शराबी युवक का मेडिकल करवाने के बाद उसका पुलिस एक्ट में चालान कर दिया है.