रुद्रप्रयाग:जिले में पुलिस महकमे की ओर से ड्रग्स जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत पोस्टर चस्पा कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है, ताकि लोगों को ड्रग्स के नशे से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाया जा सके. वहीं पुलिस परिवार के बच्चे भी इस अभियान में बढ़-चढ़ कर पुलिस का सहयोग कर रहे हैं. इसके अलावा जिले में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को पुलिस की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा.
दरअसल, पुलिस प्रशासन की ओर से जिले में 22 जून से ड्रग्स जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ किया गया है. इसी कड़ी में जिला मुख्यालय के साथ अलावा तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, मयाली, फाटा सहित कई क्षेत्रों के स्थानीय बाजारों में पुलिस पोस्टर चस्पा कर रही है. पोस्टर के माध्यम से पुलिस लोगों को ड्रग्स के प्रति जागरूक कर रही है. पुलिस परिवार के बच्चे अपनी चित्रकारी के पोस्टर के माध्यम से ड्रग्स के दुष्प्रभावों को बता कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं.