रुद्रप्रयाग: कोरोना वायरस और लॉकडाउन के बीच पहाड़ की लाइफलाइन टैक्सी-मैक्सी सेवा के पहिए जाम हैं. लॉकडाउन के कारण विश्वप्रसिद्ध चारधाम यात्रा भी ठप पड़ी है. ऐसे में वाहन चालकों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 6 माह चलती है.
शुरुआत के तीन माह कोरोना और लॉकडाउन की वजह से बर्बाद हो गए हैं. वाहन चालक पिछले ढाई महीनों से बैठे हैं. रोजगार का साधन न होने के कारण वाहन चालकों को बैंकों की किश्त चुकाने को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रुद्रप्रयाग में 2 हजार ड्राइवरों के सामने रोजी-रोटी का संकट है और लॉकडाउन की वजह से 2 हजार से अधिक गाडियां पार्किंग में खड़ी हैं.