रुद्रप्रयाग: गुप्तकाशी-छेनागाड़ मोटरमार्ग पर एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. घटना के बाद से क्षेत्र में मातम छाया हुआ है.
बता दें आज सुबह गुप्तकाशी से छेनागाड़ जा रहा मैक्स वाहन छेनागाड़ से लगभग दो किमी पहले दुर्घटनाग्रस्त होकर डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा. इसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर गुप्तकाशी पुलिस व डीडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचे, जिसके बाद तत्काल रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया.