उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मक्कूमठ और पाव-जगपुड़ा के ग्रामीणों को पेयजल समस्या मिलेगी निजात, प्रस्ताव तैयार - rudrapryag drinking water problem

विकासखंड के ग्राम पंचायत मक्कूमठ और पाव-जगपुड़ा के 435 परिवारों को पेयजल समस्या से जल्द ही मुक्ति मिल जाएगी.इन गांवों के लिए उत्तराखंड जल निगम 199 लाख की चलियाखोड़-जगपुड़ा-मक्कूमठ पेयजल योजना का प्रस्ताव तैयार किया है.

rudrapryag
ग्रामीणों को पेयजल समस्या मिलेगी निजात

By

Published : Apr 4, 2021, 9:54 AM IST

रुद्रप्रयाग: विकासखंड ग्राम पंचायत मक्कूमठ और पाव-जगपुड़ा के ग्रामीणों के लिए उत्तराखंड जल निगम ने 199 लाख की चलियाखोड़-जगपुड़ा-मक्कूमठ पेयजल योजना का प्रस्ताव तैयार किया है. जिसे जिलाधिकारी मनुज गोयल ने स्वीकृति दे दी है. अन्य बची औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद योजना का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, इस योजना के बनने से ढाई हजार आबादी को 24 घंटे पर्याप्त जलापूर्ति हो सकेगी.

बता दें कि गांवों के लिए वर्षों पूर्व निर्मित जगपुड़ा-कैल-मक्कूमठ पेयजल योजना जर्जर हो चुकी है. साथ ही योजना का स्रोत पर पानी कम होने से बीस फीसदी जलापूर्ति नहीं हो पा रही है, जिस कारण ग्रामीणों को दूरस्थ प्राकृतिक स्रोतों की दौड़ लगानी पड़ रही है. पूरी तरह से जीर्णशीर्ण पाइप लाइन से ग्रामीणों को भारत सरकार के जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा था. इसलिए, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ जल निगम ने मक्कूमठ पाव-जगपुड़ा के लिए नई पेयजल योजना का सर्वेक्षण कर चलियाखोड़-जगपुड़ा-मक्कूमठ योजना का प्रस्ताव तैयार किया है. जिसे जिलाधिकारी मनुज गोयल ने स्वीकृति दे दी है. इस योजना से जगपुड़ा के कैल समेत मक्कूमठ के ग्वाड़, बंदूड़ा, अग्यार-गौंडा, मक्कू, अनुसूचित जाति बस्ती, बौंरी, पीपलनगर, राजपुर, धरुड़ा, जैबांजी तोक के ग्रामीणों को पर्याप्त जलापूर्ति होगी.

पढ़ें:महाकुंभ में आए सात साधु हुए कोरोना पॉजिटिव, हरिद्वार में चार दिन में मिले 300 संक्रमित

वहीं, ग्राम प्रधान विजयपाल सिंह नेगी ने बताया कि ग्रामीण वर्षों से पेयजल योजना के पुनर्गठन की मांग करते आ रहे थे. जिसके बाद अब नई पेयजल योजना की स्वीकृति के बाद गांव से पानी का संकट दूर होगा. वहीं, जल निगम के अधिशासी अभियंता नवल कुमार यादव ने बताया कि चलियाखोड़-जगपुड़ा-मक्कूमठ पेयजल योजना को अधीक्षण अभियंता को भेजा गया है. वहां से स्वीकृति मिलते ही निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इसके बाद निर्माण कार्य शुरू करते हुए प्रयास होगा कि कम से कम छह माह में योजना बनकर तैयार हो जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details