रुद्रप्रयाग: विकासखंड ग्राम पंचायत मक्कूमठ और पाव-जगपुड़ा के ग्रामीणों के लिए उत्तराखंड जल निगम ने 199 लाख की चलियाखोड़-जगपुड़ा-मक्कूमठ पेयजल योजना का प्रस्ताव तैयार किया है. जिसे जिलाधिकारी मनुज गोयल ने स्वीकृति दे दी है. अन्य बची औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद योजना का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. वहीं, इस योजना के बनने से ढाई हजार आबादी को 24 घंटे पर्याप्त जलापूर्ति हो सकेगी.
बता दें कि गांवों के लिए वर्षों पूर्व निर्मित जगपुड़ा-कैल-मक्कूमठ पेयजल योजना जर्जर हो चुकी है. साथ ही योजना का स्रोत पर पानी कम होने से बीस फीसदी जलापूर्ति नहीं हो पा रही है, जिस कारण ग्रामीणों को दूरस्थ प्राकृतिक स्रोतों की दौड़ लगानी पड़ रही है. पूरी तरह से जीर्णशीर्ण पाइप लाइन से ग्रामीणों को भारत सरकार के जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल योजना का लाभ भी नहीं मिल रहा था. इसलिए, जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के साथ जल निगम ने मक्कूमठ पाव-जगपुड़ा के लिए नई पेयजल योजना का सर्वेक्षण कर चलियाखोड़-जगपुड़ा-मक्कूमठ योजना का प्रस्ताव तैयार किया है. जिसे जिलाधिकारी मनुज गोयल ने स्वीकृति दे दी है. इस योजना से जगपुड़ा के कैल समेत मक्कूमठ के ग्वाड़, बंदूड़ा, अग्यार-गौंडा, मक्कू, अनुसूचित जाति बस्ती, बौंरी, पीपलनगर, राजपुर, धरुड़ा, जैबांजी तोक के ग्रामीणों को पर्याप्त जलापूर्ति होगी.