रुद्रप्रयाग: सुमाड़ी में पानी की गम्भीर समस्या को लेकर एक अहम बैठक आहूत की गई. जिसमें सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि आगामी दो नवंबर को तिलवाड़ा-घनसाली मोटरमार्ग पर चक्का जाम किया जाएगा. इस मौके पर सुमाड़ी विकास संघर्ष समिति का भी गठन किया गया. जिसमें सर्व सहमति से सामाजिक कार्यकर्ता भगत चौहान को अध्यक्ष नामित किया गया. महासचिव की जिम्मेदारी बहादुर रावत को सौंपी गई.
जन अधिकार मंच के अध्यक्ष मोहित डिमरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया कि सुमाड़ी भरदार के लिए लिफ्ट पंप योजना का निर्माण किया जाए. इसके साथ ही सुमाड़ी-भणगा पेयजल योजना का विस्तार करते हुए हेड पर फिल्ट्रेशन और इंटेक चेंबर का निर्माण किया जाए. पुरानी पेयजल योजना का एलाइनमेंट बदलकर इसे जमीन में दबाया जाए ताकि भूस्खलन से योजना क्षतिग्रस्त न हो. यह भी सुझाव दिया कि कलक्ट्रेट पेयजल योजना की तर्ज पर पांजणा गाढ़ से सुमाड़ी के लिए अलग से पेयजल योजना का निर्माण किया जाए या सुमाड़ी को कलक्ट्रेट की लाइन से जोड़ा जाए.