उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सुमाड़ी भरदार में बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग, पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने खड़ा हुआ संकट - सुमाड़ी भरदार में पानी को तरसे लोग

सुमाड़ी बाजार और गांव में पानी का संकट होने से ग्रामीण हैंडपंपों के सहारे जलापूर्ति कर रहे हैं. इससे पूर्व भी पेयजल योजना कई बार क्षतिग्रस्त हो गई है.

drinking water crisis
drinking water crisis

By

Published : May 26, 2021, 10:32 PM IST

रुद्रप्रयाग: विकासखंड जखोली के प्रवेश द्वार सुमाड़ी भरदार में पानी का गंभीर संकट पैदा हो गया है. पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीण बूंद-बूंद पानी के लिए तरस गए हैं. स्थानीय लोग हैंडपंप के सहारे प्यास बुझाने को मजबूर हैं.

बता दें कि भारी बारिश के कारण करीब एक सप्ताह पहले पेयजल योजना क्षतिग्रस्त होने से सुमाड़ी भरदार में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. सुमाड़ी बाजार और गांव में पानी का संकट होने से ग्रामीण हैंडपंपों के सहारे जलापूर्ति कर रहे हैं. इससे पूर्व भी पेयजल योजना कई बार क्षतिग्रस्त हो गई है. स्थानीय लोग नई योजना के निर्माण की मांग लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन इस पर आज तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई.

पढ़ें-पुलिस ने काटा 16 हजार का चालान, युवक ने गोलू देवता से लगाई न्याय की गुहार

व्यापार सभा अध्यक्ष कैलाश धारकोटी ने कहा कि सुमाड़ी में पानी की समस्या से हर कोई परेशान हो रहा है. जल संस्थान को जल्द योजना को ठीक करना चाहिए. हर बार भारी बारिश होने पर पेयजल योजना क्षतिग्रस्त हो जाती है या फिर गंदा पानी नलों में आता है.

वहीं उत्तराखण्ड क्रांति दल के युवा नेता मोहित डिमरी ने कहा कि भाजपा-कांग्रेस की सरकार आती-जाती रही, लेकिन आज तक सुमाड़ी की पानी की समस्या दूर नहीं हुई. पुरानी योजना अक्सर क्षतिग्रस्त रहती है. ग्राम पंचायत सुमाड़ी के लिए लस्तर गाढ़ से नई पेयजल योजना का निर्माण किया जाना जरूरी है. पिछले बीस सालों से लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. इस समस्या का आज तक समाधान नहीं हो पाया है. वहीं जल संस्थान के अधिशासी अभियंता संजय कुमार ने बताया कि योजना काफी क्षति हुई है. रिपेयरिंग का काम चल रही है. जल्द आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details