उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

NHM की निदेशक डाॅ सरोज नैथानी ने माधवाश्रम अस्पताल की व्यवस्थाएं जांची - रुद्रप्रयाग स्वास्थ्य सेवा समाचार

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डाॅ सरोज नैथानी ने रुद्रप्रयाग स्थित माधवाश्रम चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने ईसीआरपी (आपातकालीन प्रतिक्रिया और स्वास्थ्य प्रणाली तत्परता पैकेज) के अंतर्गत 23 करोड़ की लागत में बनने वाले क्रिटिकल केयर ब्लाॅक पर चर्चा की. डॉक्टर सरोज नैथानी ने कोटेश्वर के महंत से मुलाकात कर समस्याओं के समाधान का भरोसा भी दिया.

Rudraprayag Health News
रुद्रप्रयाग हेल्थ समाचार

By

Published : May 21, 2022, 7:10 AM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ यात्रा की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लौटी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डाॅ सरोज नैथानी ने माधवाश्रम चिकित्सालय का भ्रमण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने चिकित्सालय के विस्तारीकरण के प्रस्तावों पर चर्चा की. इस दौरान ईसीआरपी के अंतर्गत 23 करोड़ की लागत में बनने वाले क्रिटिकल केयर ब्लाॅक व 7 करोड़ की लागत से बनने वाले पैलेटिव वार्ड के संबंध में चर्चा की गई. इसके अलावा ट्रांजिट हॉस्टल के निर्माण के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई.

शुक्रवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डाॅ सरोज नैथानी ने माधवाश्रम चिकित्सालय का भ्रमण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश भी दिए. इससे पूर्व माधवाश्रम चिकित्सालय के विस्तारीकरण की संभावनाओं के दृष्टिगत भूमि उलब्धता के सिलसिले में महंत शिवानंद महाराज से भी मुलाकात की. मुलाकात के दौरान महंत शिवानंद महाराज ने कहा कि एमओयू के अनुरूप चिकित्सालय की पर्ची में अस्पताल का नाम श्री ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम धर्मार्थ ट्रस्ट चिकित्सालय लिखा जाए.
ये भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग में ओवर रेटिंग करने वाले 48 दुकानदारों का चालान, कई पर मुकदमा दर्ज

महंत शिवानंद ने ये भी कहा कि चिकित्सालय का भव्य गेट बनाने, माधवाश्रम चिकित्सालय परिसर में स्थिति 1400 वर्ष प्राचीन मंदिर में दैनिक पूजन की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए. इस पर डाॅ सरोज नैथानी ने जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ मनोज बड़ोनी को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ बीके शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डाॅ मनोज बड़ोनी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ विमल गुसाईं आदि मौजूद थे.

जूनियर ट्रैफिक फोर्स को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ: पुलिस विभाग की ओर से अटल आदर्श राइंका रुद्रप्रयाग के जूनियर ट्रैफिक फोर्स में शामिल 16 छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही पुलिस ने साइबर क्राइम एवं गौरा शक्ति एप के बारे में भी जानकारी दी. राजकीय इंटर कॉलेज के 16 छात्रों को स्वैच्छिक रूप से जूनियर ट्रैफिक फोर्स में सम्मिलित हुए छात्रों के परिजनों एवं विद्यालय प्रबन्धन से भी स्वीकृति प्राप्त की गई थी.

जूनियर ट्रैफिक फोर्स में सम्मिलित सभी छात्रों को टी शर्ट एवं कैप के साथ ही यातायात कार्टून किताब वितरित की गई. पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने जूनियर ट्रैफिक फोर्स में शामिल हुए छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को यातायात नियमों की जानकारी दी. प्रभारी महिला सुरक्षा हेल्पलाइन ज्योति कंडारी ने सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को महिला एवं बालकों सम्बन्धी अपराधों की जानकारी दी. साथ ही गौरा शक्ति एप, डायल 112 व साइबर हेल्पलाइन 1930 के बारे में भी जानकारी प्रदान की. विद्यालय प्रबन्धन ने जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का आभार प्रकट किया. इस अवसर पर यातायात से उपनिरीक्षक राजपाल नेगी व महिला आरक्षी इंद्रा समेत विद्यालय का स्टाफ उपस्थित था.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में चारधाम यात्रियों की संख्या 7.67 लाख के पार, अब तक 51 श्रद्धालुओं ने गंवाई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details