उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

राजस्थान के व्यापारी ने 31 किलो चांदी का छत्र केदारनाथ मंदिर में किया दान - धारापात्र भेंट किया

राजस्थान के एक व्यापारी ने केदारनाथ मंदिर में 31 किलो का चांदी का छत्र और धारापात्र भेंट दान किया है. ये छत्र अगले साल कपाट खुलने के अवसर पर लगाया जाएगा. पुजारी टी गंगाधर लिंग समेत तीर्थ पुरोहितों ने चांदी के छत्र का शुद्धिकरण एवं पूजन किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2022, 7:52 PM IST

रुद्रप्रयाग: राजस्थान के रहने वाले दानदात ने केदारनाथ मंदिर में 31 किलो का चांदी का छत्र और धारापात्र भेंट किया. इस दौरान मंदिर के पुजारी, मंदिर समिति के कर्मचारी और तीर्थपुरोहितों ने पूजा अर्चना और शुद्धिकरण किया गया. इससे पहले दानदाता ने ओंकारेश्वर मंदिर में भी छत्र दान कर चुके है.

मंगलवार को केदारनाथ मंदिर में जयपुर के कमलजीत रणावत और उनकी पत्नी पूजा रणावत ने 31 किलो वजनी छत्र एवं जल कलश धारा पात्र मंदिर को दान किया. मंदिर के मुख्य पुजारी टी गंगाधर लिंग और पंच पंडा रुद्रपुर के सदस्यों की उपस्थिति में दान किया. परंपरानुसार केदारनाथ मंदिर में कपाट खुलते समय छत्र लगाने का अधिकार पंच पंडा रुद्रपुर का है. इसलिए छत्र अगले वर्ष कपाट खुलने के अवसर पर लगाया जाएगा.
पढ़ें-केदारनाथ धाम में आजादी का जश्न, भारत माता के जयकारों से गूंजी केदारपुरी

पुजारी टी गंगाधर लिंग समेत तीर्थ पुरोहितों ने चांदी के छत्र का शुद्धिकरण एवं पूजन किया गया. पूजन के बाद छत्र को भंडार कक्ष में स्थापित किया गया. वहीं इससे पूर्व दानीदाता ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भी चांदी का छत्र दान कर चुके हैं.

बता दें कि केदारनाथ धाम के इतिहास में पहली बार 10 लाख 50 हजार से अधिक यात्री दर्शनों को पहुंच चुके हैं. प्रत्येक वर्ष दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या के अब तक के सभी रिकार्ड टूट चुके हैं. हालांकि यात्रा समाप्ति में अभी लगभग ढाई महीने का समय शेष है, जिससे उम्मीद है कि अभी भी लाखों यात्री दर्शनों को आएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details