रुद्रप्रयाग: 23 जुलाई को अत्यधिक बारिश के कारण गांव क्यूंजा में भू-धंसाव से हो गया था. इसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने प्रभावित गांव क्यूंजा का दौरा किया. उन्होंने गांव के चारी तोक में क्षतिग्रस्त मकानों का मुआयना किया. इस दौरान जिलाधिकारी गोयल ने संबंधित अधिकारियों को इस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
जिलाधिकारी मनुज गोयल विकासखंड ऊखीमठ की ग्राम पंचायत क्यूंजा पहुंचने के बाद अत्यधिक भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों की समस्याएं गंभीरता से सुनी. जिसके बाद उन्होंने अधिकारियों को उन परिवारों के विस्थापन के लिए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सभी प्रभावित ग्रामीणों की प्रशासनिक स्तर पर हर संभव मदद की जाएगी. इस दौरान जिलाधिकारी ने कुछ दूर पैदल चलकर क्षतिग्रस्त रास्ते का जाएजा भी लिया. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को नालियों के निर्माण को लेकर भी निर्देश दिए.