रुद्रप्रयाग: जिले की नव नियुक्त जिलाधिकारी वंदना चौहान कमान संभालते ही कोरोना को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. डीएम वंदना चौहान ने स्टेजिंग एरिया गुलाबराय, संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर सम्राट होटल, सिरोबगड़ के साथ ही आइसोलेशन वार्ड कोटेश्वर और गढ़वाल मंडल विकास निगम तिलवाड़ा का निरीक्षण किया.
इस दौरान रुद्रप्रयाग डीएम वंदना चौहान ने निर्देशित किया कि कोरोना के खिलाफ जंग में सबसे आगे ड्यूटी दे रहे अधिकारी-कर्मचारियों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखा जाय. साथ ही 55 वर्ष से ज्यादा उम्र के कर्मचारियों को ड्यूटी में न लगाया जाये.
रुद्रप्रयाग डीएम वंदना चौहान ने लिया तैयारियों का जायजा. पढ़ें:रुद्रप्रयाग: विमल प्रसाद को डीएसपी के पद पर चमोली में मिली नई तैनाती
डीएम वंदना चौहान ने कहा कि जितने भी अधिकारी और कर्मचारी कोरोना की ड्यटी में तैनात हैं, उनकी रेंडम सैंपलिंग की जाएगी. साथ ही ड्यटी पर लगे कार्मिकों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि कोरोना को लेकर भयभीत होने की कोई आवश्यकता नहीं है. सभी लोगों की तरफ से कोरोना महामारी को लेकर सतर्कता बरतनी चाहिये.
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एसके झा, सीवीओ डॉ आरएस नितवाल, उपजिलाधिकारी बृजेश तिवारी, वरुण अग्रवाल, एनएस नगन्याल, सीओ दीपक, गणेश लाल कोहली, परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी, पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.