उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: CD रेशियो कम होने पर DM वंदना सिंह हुईं नाराज - Self-Employment Scheme

जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति व जिला परामर्श समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद का सीडी रेशियो (जमा ऋण अनुपात) मात्र बीस प्रतिशत होने पर नाराजगी जाहिर की.

etv bharat
DM वंदना सिंह

By

Published : Sep 29, 2020, 1:58 PM IST

Updated : Sep 29, 2020, 3:13 PM IST

रुद्रप्रयाग:जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी वंदना सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति व जिला परामर्श समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने जनपद के सीडी रेशियो न्यून मात्र बीस प्रतिशत होने पर नाराजगी जाहिर की. इस दौरान जिलाधिकारी ने अगली बैठक तक बैंकों को प्रगति लाने के निर्देश दिए.

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि जिन बैंकर द्वारा सरकारी योजना के क्रियान्वयन में सहयोग नहीं दिया जा रहा है, या सरकारी योजनाओं को प्रमोट नहीं किया जाता है उन समस्त बैंकों से विभागीय खातों को एक सप्ताह के अंदर हटाने के निर्देश समस्त अधिकारियों को दिए गए हैं. जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय अधिकारी उन्हीं बैंकों में खातों को शिफ्ट करें जिनका सरकारी योजनाओं में व सीडी अनुपात अच्छा है.

मीटिंग को संबोधित करतीं DM वंदना सिंह.

जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकर द्वारा मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में 91, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 63 ऋण के आवेदन स्वीकृत किए गए हैं. उन बैंकर को एक सप्ताह के भीतर लोन वितरित करने के निर्देश दिए गए. सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे वीर चंद्र सिंह गढ़वाली, एनआरएलएम आदि योजनाओं में प्रत्येक बैंकर को योजनावार आवश्यक दस्तावेजों की सूची की जानकारी लीड बैंक अधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा. जिलाधिकारी ने कहा कि विभाग द्वारा आवेदक से आवेदन कराते समय समस्त दस्तावेजों की जांच के बाद ही बैंक को भेजा जाएगा. इससे विभागों के टारगेट भी प्राप्त हो जाएंगे व विभाग द्वारा टारगेट को पूरा करने के लिए बैंक को समय अनुसार सारी ऐप्लिकेशन प्रेषित कर फॉलोअप किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें :जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने किया गांवों का दौरा, सुनीं समस्याएं

बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक शंकर शर्मा ने सरकारी योजनाओं से आवेदकों को समय से ऋण मुहैया कराने के लिए आवेदनों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए. कहा कि बैंकर आवेदन को दस दिन के भीतर स्वीकृत, अस्वीकृत कर कार्रवाई से विभाग व आवेदक को अवगत कराएं.

Last Updated : Sep 29, 2020, 3:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details