रुद्रप्रयाग:डीएम वंदना ने जिला सभागार में केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उन्होंने निर्माणदायी संस्थाओं को गतिमान कार्यों की प्रगति रिपोर्ट और चार्ट पीपीटी फोटोग्राफ के साथ आगामी बैठक में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि किसी भी विभाग की पहली मीटिंग के दौरान विस्तार से कार्यदायी संस्था का ढांचा, संरचना, फंक्शनिंग आदि की जानकारी दिया जाना चाहिए.
जिलाधिकारी वंदना ने कहा कि निर्माणदायी संस्था किसी कार्य को शुरू करने से पहले टाइमलाइन निर्धारित करें. जिससे समय रहते कार्य पूरा किया जा सके. उन्होंने कहा कि कार्य को निर्धारित अवधि में पूर्ण करने की मंशा हो तो सब कुछ संभव है. बैठक में केदारनाथ की विकट भौगोलिक परिस्थिति का बहाना न बनाएं, सरकार ने विकट परिस्थितियों के दृष्टिगत संभावित रियायतें दी गई हैं.