रुद्रप्रयाग: जिलाधिकारी वंदना चौहान ने पर्यटक गांव सारी एवं देवरियाताल का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को सारी-देवरियाताल पैदल ट्रैक को और खूबसूरत बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने सारी गांव में आयोजित जनता दरबार में जन समस्याएं सुनते हुए कहा कि सारी-देवरियाताल पैदल ट्रैक को ग्राम संगठन के माध्यम से विकसित कर गांव की गरीब, असहाय व विधवा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य किया जायेगा.
जिलाधिकारी ने कहा कि मनरेगा योजना से हर गांव की तकदीर व तस्वीर एक साथ सुधर सकती है, मगर हर कार्य करने के लिए जनमानस की सामूहिक सहभागिता होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में विश्व योग दिवस पर देवरिया ताल में जिला स्तरीय योग महोत्सव मनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत छतों से बरसाती पानी का संरक्षण कर बागवानी व मत्स्य पालन व्यवसाय अपना कर स्वरोजगार की दिशा में सराहनीय पहल हो सकती है.
वहीं, जनता दरबार में ग्रामीणों ने पटाली-सारी पेयजल योजना पर गर्मियों में पेयजल संकट की शिकायत की. जिस पर जल संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि विगत वर्ष पेयजल योजना का मूल स्रोत बरसात के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था. प्रधान मनोरमा देवी ने सारी गांव में स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मांग की, तथा गांव की वृद्ध, विकलांग, विधवा पेंशन को बैंक के बजाय डाकघर से देने की मांग की.