उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

फावड़ा लेकर गदेरे में उतरे रुद्रप्रयाग डीएम, स्वच्छता अभियान में लिया हिस्सा - डीएम सौरभ गहरवार

Cleanliness drive in Rudraprayag डीएम सौरभ गहवार ने रुद्रप्रयाग में सफाई अभियान चलाया. इस दौरान डीएम खुद सफाई करने गदेरे में उतरे और अपने हाथों से कचरा उठाया. इसी बीच एक युवक खुले में शौच करता मिला. जिस पर दो हजार रुपए का चालान कर दिया गया है. वहीं, हाॅफ मैराथन दौड़ में सचिन और निकिता ने पहला स्थान हासिल किया.

DM Saurabh Gaharwar Participated Cleanliness drive
सफाई करते डीएम सौरभ गहरवार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 14, 2024, 7:33 PM IST

रुद्रप्रयाग: उत्तरायणी पर्व पर डीएम सौरभ गहरवार के नेतृत्व में रुद्रप्रयाग में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया. इस दौरान स्वच्छता अभियान के तहत डीएम समेत जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारियों ने पुनाड़ गदेरे की सफाई की. खास बात ये रही कि खुद डीएम सौरभ गहरवार फावड़ा लेकर सफाई करते नजर आए. वहीं, खेल विभाग, युवा कल्याण, शिक्षा एवं नगर पालिका की ओर से जवाड़ी बाईपास से जवाड़ी पार्क तक 8 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन भी किया गया.

खुद फावड़ा लेकर गदेरे में उतरे डीएम:रुद्रप्रयाग को गंदगी मुक्त बनाने की दिशा में डीएम सौरभ गहरवार विशेष स्वच्छता अभियान चला रहे हैं. रविवार को भी डाट पुल समेत पुनाड़ गदेरे में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान डीएम सौरभ गहरवार ने खुद फावड़ा उठाकर गदेरे से झाड़ियां साफ की और प्लास्टिक कचरा एकत्रित किया. अभियान के तहत करीब 5 टन कचरा और प्लास्टिक जमा किया. वहीं, सभी मठ मंदिरों और घाटों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया. सफाई अभियान में एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने भी योगदान दिया.

खुले में शौच कर रहा था युवक, कट गया 2 हजार रुपए का चालान:रुद्रप्रयाग नगर के बीच स्थित हिलांस आउटलेट के पास एक युवक को खुले में शौच करता मिला. जिसे देख डीएम गहरवार ने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिस पर नगर पालिका ने शौच कर रहे युवक का मौके पर ही दो हजार रुपए का चालान काट दिया. डीएम गहरवार ने पालिका और संबंधित अधिकारियों को साफतौर पर कहा कि कोई भी खुले में शौच न करें. खुले में शौच और गंदगी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.
ये भी पढ़ें:केदारनाथ हाईवे पर जल्द कटिंग कार्य पूरा करने के निर्देश, पार्किंग सुविधा को लेकर कवायद तेज

हाफ मैराथन का आयोजन:वहीं, जवाड़ी बाईपास से बालक और बालिका वर्ग में 8 किलोमीटर का हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. मैराथन दौड़ बाईपास से गुलाबराय, मुख्य बाजार, बेलनी पुल, संगम से होते हुए जवाड़ी स्थित पर्यटन विभाग के पार्क पर समाप्त हुई. बालक वर्ग में सचिन ने 28 मिनट 3 सेकंड और बालिका वर्ग में निकिता कनवाल ने 33 मिनट 52 सेकंड में दौड़ पूरी कर पहला स्थान हासिल किया. पहले दस स्थान प्राप्त करने वाले बालक और बालिकाओं को विधायक भरत चौधरी और डीएम गहरवार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया.

संगम तट पर योगाभ्यास: जिलाधिकारी सौरभ गहरवार के प्रयासों से रुद्रप्रयाग संगम तट पर योगाभ्यास किया गया. इस बार काफी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने योगाभ्यास में प्रतिभाग किया. योग गुरु मयंक पंवार ने लोगों को योगाभ्यास करवाया. साथ ही उन्हें नियमित रूप से अभ्यास करने की अपील की.

अतिक्रमण करने पर होगी कार्रवाई: वहीं, सड़क के फुटपाथ पर किसी भी दुकानदार का सामान बाहर रहने और अतिक्रमण करने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. डीएम ने सड़क किनारे पड़े बोल्डर, बोर्ड, कूड़ा समेत अनावश्यक सामग्री को हटवाने को कहा. इस दौरान डीएम सौरभ गहरवार ने दुकानों का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने और दुकानों के बाहर सामान न रखने के निर्देश दिए. वहीं, नियमों का पालन न करने और दुकानों के आगे कूड़ा फैलाने पर चालान भी काटा गया.
ये भी पढ़ें:आने वाले दिनों में रुद्रप्रयाग शहर दिखेगा चकाचक, संवारने की दिशा में चल रहा कार्य

अख्तर को मिला लोहड़ी का तोहफा:निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सौरभ गहरवार का संवेदनशील रूप भी देखने को मिला. उन्होंने मूंगफली और रेवड़ी का व्यवसाय करने वाले अख्तर की दुकान पर सभी अधिकारियों को रोक लिया. अख्तर की दुकान पर रखी सभी मूंगफली और रेवड़ी को एक बार में खरीद कर डीएम ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और लोगों को बांट दिया. साथ ही अख्तर समेत सभी को लोहड़ी और मकर संक्राति पर्व की बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details