उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: डीएम ने किया सिंचाई लिफ्ट योजना का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश - डीएम रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में डीएम मंगेश घिल्डियाल ने सिंचाई लिफ्ट पेयजल योजना का निरीक्षण किया. इस दौरान कई कमियां मिलने पर डीएम ने अधिकारियों का सख्त निर्देश दिए.

डीएम ने किया सिंचाई लिफ्ट योजना का निरीक्षण

By

Published : Nov 4, 2019, 8:42 PM IST

रुद्रप्रयाग:अगस्त्यमुनि के कोठगी सिंचाई लिफ्ट पेयजल योजना का डीएम मंगेश घिल्डियाल ने सोमवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पाया कि विभाग द्वारा पेयजल लाइन पर पर्याप्त मात्रा में वॉल्ब नहीं लगाए गए हैं. जिस कारण ग्रामीणों को खेतों में सिंचाई के लिए काफी परेशानी हो रही है. निरीक्षण कर जिलाघिकारी ने नलकूप खंड के अधिशासी अभियंता को पर्याप्त मात्रा में वॉल्ब स्थापित करने के निर्देश दिए.

डीएम मंगेश घिल्डियाल ने सिंचाई लिफ्ट पेयजल योजना का निरीक्षण किया.

जानकारी के मुताबिक ग्राम कोठगी में नलकूप विभाग द्वारा निर्मित सिंचाई लिफ्ट पेयजल योजना के निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने डीएम को बताया कि इस वक्त गेहूं की खेती की जा रही है. जिसकी सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल नहीं मिल रहा है. इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि गांव में एक ही पेयजल टैंक लगा है, जोकि लगभग पांच साल पुराना है और अब इसमें गदेरे का पानी स्टोर किया जा रहा है. लेकिन लीकेज होने की वजह पानी स्टोर करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके समाधान के लिए जिलाधिकारी ने जल संस्थान को टैंकों की मरम्मत और फिल्टर स्थापित करने के निर्देश दिए.

पढ़ें:सफेद चादर से ढकी चोटियों ने बढ़ाई केदार नगरी की खूबसूरती

वहीं, जिलाधिकारी ने नलकूप के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि अगले एक महीने में सिंचाई लिफ्ट योजना ते तहत दिन के साथ-साथ रात में भी नियमित रूप से पम्प चलाया जाए. साथ ही ग्रामीणों को खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details