रुद्रप्रयाग: डीएम वंदना चौहान ने जल जीवन मिशन के तहत अधिकारियों के वर्ष 2022 तक जिले के प्रत्येक ग्रामीण, स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत भवन, स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक भवनों में पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
विकास भवन सभागार में आयोजित जल जीवन मिशन की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने कहा कि जनपद के 55 हजार 226 परिवारों को कार्यशील नल कनेक्शन दिया जाना हैं. इसके लिए जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी सर्वे कराकर काम पूरा कराने का निर्देश दिया है. बैठक में डीएम ने जल संस्थान के अधिशासी अभियंता से प्रथम चरण में जनपद के नगरी क्षेत्रों की 10 बड़ी बस्ती को चिन्हित कर पेयजल स्थिति का विवरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.