रुद्रप्रयाग:कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जिला प्रशासन के व्हाट्सएप ग्रुप पर एक ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ने अपनी अश्लील फोटो डाल दी. मामले में डीएम ने मुख्य विकास अधिकारी को जांच करने के आदेश दिए हैं. साथ ही संबंधित आरोपी अधिकारी से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है.
बताया जा रह है कि प्रशासन ने सोशल मीडिया पर जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों का व्हाट्सएप ग्रुप कोविड-19 बनाया है. इस ग्रुप में डीएम, सीडीओ, डीडीओ, सीएमओ से लेकर बीडीओ आदि हैं. जिले में कोरोना के चलते लॉकडाउन और सामाजिक दूरी के नियमों पर नजर रखने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. लेकिन तीन दिन से ग्रुप अश्लील फोटो को लेकर चर्चाओं में है.
पढ़ें:हरियाणा में फंसे 243 लोगों को वापस लाई त्रिवेंद्र सरकार, जांच के बाद भेजे गए घर
ब्लॉक स्तरीय एक अधिकारी ने बीती रात ग्रुप में अपनी अश्लील फोटो डाल दी. अगली सुबह ग्रुप में वायरल हुई फोटो को लेकर अधिकारियों में हड़कंप मच गया. अश्लील फोटो को लेकर कलक्ट्रेट से लेकर विकास भवन तक चर्चाओं का बाजार गर्म रहा. इधर, रुद्रप्रयाग डीएम मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि सीडीओ के माध्यम से मामले की जांच की जा रही है.
उन्होंने कहा कि यह घटना अफसोसजनक है, जोकि माफीलायक नहीं है. साथ ही नैतिकता के विरूद्ध है. इधर, आरोपी अधिकारी का कहना है कि उन्हें एलर्जी की समस्या है. वे यह फोटो अपने डॉक्टर को भेज रहे थे, लेकिन गलती से दूसरे ग्रुप में पड़ गई, जिसके लिए वे शर्मिंदा हैं.