रुद्रप्रयाग: जिले में सालों से पेयजल की समस्या बनी हुई है, जिसका निदान अभीतक नहीं हो पाया है. इसी सिलसिले में डीएम मनुज गोयल ने 5 किमी पैदल चलकर सुजगीबगड़ जल स्रोत का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को सुजगीबगड़ में नया फिल्टर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के निर्देश दिए. वहीं, डीएम के स्थलीय निरीक्षण के बाद जिले के लोगों को पेयजल समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जगी है.
जानकारी के मुताबिक यहां पर करीब 20 हजार आबादी वाले क्षेत्र को पुनाड़ गदेरे के सुजगीबगड़ स्रोत से पानी की सप्लाई की जाती है. वर्तमान में यहां प्रतिदिन 5 लाख लीटर क्षमता के साथ पानी की सप्लाई हो रही है. नए फिल्टर प्लांट में रोजाना 35 लाख लीटर क्षमता के साथ पानी की सप्लाई की जाएगी. इससे पूरे रुद्रप्रयाग में स्वच्छ और नियमित पानी की आपूर्ति हो सकेगी. डीएम मनुज गोयल ने निरीक्षण के बाद जल निगम को सुजगीबगड़ में नए फिल्टर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए टेंडर जारी करने के निर्देश दिए हैं.