उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DM ने सुजगीबगड़ जल स्रोत में नया फिल्टर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के दिए निर्देश - रुद्रप्रयाग हिंदी समाचार

डीएम मनुज गोयल ने सुजगीबगड़ जल स्रोत का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जल निगम के अधिकारियों को सुजगीबगड़ में नया फिल्टर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के निर्देश दिए.

rudraprayag
DM ने किया जल स्रोत का निरीक्षण

By

Published : Jun 22, 2021, 7:29 PM IST

रुद्रप्रयाग: जिले में सालों से पेयजल की समस्या बनी हुई है, जिसका निदान अभीतक नहीं हो पाया है. इसी सिलसिले में डीएम मनुज गोयल ने 5 किमी पैदल चलकर सुजगीबगड़ जल स्रोत का निरीक्षण किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने जल निगम के अधिकारियों को सुजगीबगड़ में नया फिल्टर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के निर्देश दिए. वहीं, डीएम के स्थलीय निरीक्षण के बाद जिले के लोगों को पेयजल समस्या से निजात मिलने की उम्मीद जगी है.

जानकारी के मुताबिक यहां पर करीब 20 हजार आबादी वाले क्षेत्र को पुनाड़ गदेरे के सुजगीबगड़ स्रोत से पानी की सप्लाई की जाती है. वर्तमान में यहां प्रतिदिन 5 लाख लीटर क्षमता के साथ पानी की सप्लाई हो रही है. नए फिल्टर प्लांट में रोजाना 35 लाख लीटर क्षमता के साथ पानी की सप्लाई की जाएगी. इससे पूरे रुद्रप्रयाग में स्वच्छ और नियमित पानी की आपूर्ति हो सकेगी. डीएम मनुज गोयल ने निरीक्षण के बाद जल निगम को सुजगीबगड़ में नए फिल्टर ट्रीटमेंट प्लांट के लिए टेंडर जारी करने के निर्देश दिए हैं.

DM ने किया जल स्रोत का निरीक्षण

ये भी पढ़ें: आयुर्वेदिक डॉक्टरों को एलोपैथ इस्तेमाल करने की मंजूरी, कांग्रेस ने बताया 'विवेकहीन सरकार' का गलत निर्णय

इस प्रोजेक्ट का काम साल भर के भीतर पूरा किया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के लिए जिला योजना से 3 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. इसमें जल निगम को 75 लाख रुपए की पहली किश्त भी जारी कर दी गई है. डीएम को निरीक्षण के दौरान वर्तमान फिल्टर प्लांट में कई तरह की खामियां मिलीं, जिसपर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की. साथ ही 15 दिनों में बंद पड़ी नहर को खोलने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details