रुद्रप्रयाग:जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला कार्यालय सभागार में अन्य राज्यों से जनपद में आने वाले और जिले से जाने वाले प्रवासियों की तैयारियों को लेकर बैठक की. जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में आने वाले प्रवासियों के लिए गुलाबराय मैदान को स्टेजिंग एरिया बनाया जाएगा, जिसमें तहसील वार, स्वास्थ्य, परिवहन, पूर्ति विभागों के काउंटर बनाये जाएंगे. कार्मिकों की ड्यूटी शिफ्ट वाइज लगाई जाएगी, जिससे आने वाले प्रवासियों को कोई समस्या न हो.
वहीं, प्रत्येक आने वाले प्रवासी के स्वास्थ्य का परीक्षण स्वास्थ्य विभाग करेगा, साथ ही वाहन का नंबर व उससे जाने वाले लोगों का डाटा परिवहन विभाग द्वारा एकत्रित किया जाएगा. स्टेजिंग एरिया से स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत चिन्हित प्रवासी क्वारंटाइन सेंटर को मूव करेंगे. स्टेजिंग एरिया में लोनोवि कि तरफ से बेरिकेडिंग, पर्यटन विभाग कि तरफ से अस्थायी शौचालय, नगरपालिका कि तरफ से लगातार वाहन व स्थल की सैनिटाइजिंग, पुलिस विभाग कि तरफ से समस्त बॉडर्स से निगरानी व सूचना एकत्रित की जाएगी.
पढ़े-अमेरिका : कोरोना के इलाज में हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्विन का इस्तेमाल कर रहे अस्पताल