उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग में शुरू हुआ हिमाद्रि इम्पोरियम आउटलेट, डीएम मयूर दीक्षित ने किया शुभारंभ - Himadri Emporium Outlet at Rudraprayag

रुद्रप्रयाग में हिमाद्रि इम्पोरियम आउटलेट का शुभारंभ हो गया है. डीएम मयूर दीक्षित ने इसकी शुरुआत की. हिमाद्रि इम्पोरियम आउटलेट में झंगोरा, मंडुवा, चैलाई (रामदाना), बुरांश, माल्टा आदि जूस भी उपलब्ध होंगे.

Etv Bharat
रुद्रप्रयाग में शुरू हुआ हिमाद्रि इम्पोरियम आउटलेट

By

Published : May 22, 2023, 3:23 PM IST

रुद्रप्रयाग: राष्ट्रीय स्तर पर जनपद में उत्पादित उत्पादों को एक पहचान दिलाये जाने के लिए हिमाद्रि इम्पोरियम आउटलेट शुरू किया गया है. इसका शुभारंभ आज जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने किया. जीएमवीएन परिसर में उद्योग विभाग, कृषि विभाग एवं ग्राम्य विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हिमाद्रि इम्पोरियम आउटलेट संचालित किया जा रहा है.

हिमाद्रि इम्पोरियम आउटलेट के शुभारंभ के मौके पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि जनपद में स्थानीय स्तर पर उत्पादित होने वाले उत्पादों को एक उचित पहचान उपलब्ध कराए जाने तथा उनकी बिक्री कराए जाने के उद्देश्य से उद्योग, कृषि एवं ग्राम्य विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में संचालित हिमाद्रि इम्पोरियम आउटलेट का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा जीएमवीएन रुद्रा कॉम्पलेक्स शहर के बीचों बीच है. जनपद में आने वाले तीर्थ यात्रियों को स्थानीय स्तर एवं उत्तराखंड के अन्य स्थानों पर उत्पादित होने वाले उत्पादों को यहां उपलब्ध कराया गया है. जिससे यहां आने वाले तीर्थ यात्री यहां के स्थानीय उत्पादों को खरीद सकें जिससे कि महिला समूहों द्वारा तैयार उत्पादों की उचित बिक्री हो सकेगी तथा उनकी आजीविका में भी वृद्धि होगी.

पढ़ें-पौड़ी की मोनिका और अमेठी के मोनिस का बढ़ा इंतजार, BJP नेता यशपाल बेनाम हुए ट्रोल तो टला बेटी का विवाह

मयूर दीक्षित ने कहा हिमाद्रि इम्पोरियम आउटलेट में स्थानीय स्तर पर उत्पादित होने वाले मोटे अनाज जिसमें झंगोरा, मंडुवा, चैलाई (रामदाना), बुरांश, माल्टा आदि के जूस भी उपलब्ध होंगे. इसके साथ ही केदारनाथ धाम सोविनियर तथा स्थानीय स्तर पर तैयार धूप, अगरबत्ती, रिंगाल आदि से तैयार उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. जिससे यहां की महिलाओं एवं युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details