रुद्रप्रयागःजिलाधिकारी मनुज गोयल ने गौरीकुंड पैदल यात्रा मार्ग से केदारनाथ धाम तक किये जाने वाले कार्यों एवं भविष्य में नवीन कार्यों के प्रस्ताव के लिए कक्ष में कंसल्टेंट के साथ वार्ता की. जिलाधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्यों को पूर्ण परीक्षण के उपरांत आवश्यतानुसार किया जाएगा. बताया कि लिनचोली में स्मृति वन व केदारनाथ में नेपाल भवन को संग्रहालय के रूप में भी विकसित किया जाना प्रस्तावित है. डीएम ने केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने पुनर्निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान कार्यदायी संस्थाओं को कार्य मे तेजी लाने के साथ ही निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए.
बैठक में अधिशासी अभियंता डीडीएमए प्रवीण कर्णवाल ने बताया कि केदारनाथ धाम के संगम घाट में पुनर्निर्माण का कार्य किया जाना है. जिसके अंतर्गत सेंट्रल प्लाजा से मंदाकिनी व सरस्वती नदी के संगम पर यात्रियों के आवागमन हेतु संगम घाट का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही केदारनाथ धाम में बिजली, पानी, सीवर लाइन को भूमिगत भी किया जाएगा. जिससे धाम में स्वच्छता बनी रहेगी व सभी पाइपों के बंद होने से प्रदूषण से भी बचाव हो सकेगा.