उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग को मिला नया ऑक्सीजन प्लांट, DM ने सैंपलिंग और टीकाकरण में तेजी लाने के दिए निर्देश - माधवाश्रम अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट

रुद्रप्रयाग जिले में मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड के सहयोग से माधवाश्रम अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है. जबकि, डीएम मनुज गोयल ने सैंपलिंग और टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.

manuj goyal
डीएम मनुज गोयल

By

Published : Jun 3, 2021, 8:51 PM IST

रुद्रप्रयागःकोटेश्वर में स्थित माधवाश्रम अस्पताल को एक नया ऑक्सीजन प्लांट मिला है. यह ऑक्सीजन प्लांट मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड की ओर से सीएसआर मद से लगाया गया है. वहीं, जिलाधिकारी मनुज गोयल ने माधवाश्रम अस्पताल कोटेश्वर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को सैंपलिंग और टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए.

डीएम मनुज गोयल ने माधवाश्रम अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट और जनरेटर की स्थापना के लिए नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता लोनिवि को जल्द पक्का प्लेटफार्म तैयार करने के निर्देश दिए. आइसोलेशन वार्ड में निरीक्षण के दौरान प्रथम तल में ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने के लिए डीपीआर तैयार करने को भी कहा. साथ ही ऑक्सीजन के लिए मेनीफोल्ड को सही कर आईसीयू में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारू कराने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंःPPE KIT के नाम पर निजी अस्पतालों में लूट, आंख मूंदे है सरकार

सैंपलिंग और टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश

कोरोना की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने स्वास्थ्य विभाग समेत जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कोविड केयर सेंटरों समेत ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयू, वेंटिलेटर, सैंपलिंग और वैक्सीनेशन की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सैंपलिंग के लिए गठित टीमों की संख्या 13 से बढ़ाकर 40 करते हुए इसकी सूची तैयार करने को कहा. जिससे सैंपलिंग में तेजी लाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details