रुद्रप्रयागःकोटेश्वर में स्थित माधवाश्रम अस्पताल को एक नया ऑक्सीजन प्लांट मिला है. यह ऑक्सीजन प्लांट मारुती सुजुकी इंडिया लिमिटेड की ओर से सीएसआर मद से लगाया गया है. वहीं, जिलाधिकारी मनुज गोयल ने माधवाश्रम अस्पताल कोटेश्वर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को सैंपलिंग और टीकाकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए.
डीएम मनुज गोयल ने माधवाश्रम अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट और जनरेटर की स्थापना के लिए नोडल अधिकारी अधिशासी अभियंता लोनिवि को जल्द पक्का प्लेटफार्म तैयार करने के निर्देश दिए. आइसोलेशन वार्ड में निरीक्षण के दौरान प्रथम तल में ऑक्सीजन पाइप लाइन बिछाने के लिए डीपीआर तैयार करने को भी कहा. साथ ही ऑक्सीजन के लिए मेनीफोल्ड को सही कर आईसीयू में ऑक्सीजन की आपूर्ति सुचारू कराने के निर्देश दिए.