उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DM ने रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश - केदारघाटी

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने जन शिकायत को देखते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 107 पर रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एनएच व कार्यदायी संस्था को कार्य में गति लाने तथा एक सप्ताह अंतर्गत प्रगति रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए.

Kedarnath Highway
केदारनाथ हाईवे

By

Published : Dec 5, 2020, 5:20 PM IST

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ हाईवे पर निर्माण कार्य कर रही कंपनियों की मनमानी से केदारघाटी की जनता परेशान है. ये कंपनियां नियमों को ताक पर रखकर कार्य कर रही हैं. जबकि पहाड़ कटान में विस्फोटों का प्रयोग कर लोगों को भयभीत किया जा रहा है. इसके अलावा अभी तक कई जगहों पर कटिंग के बावजूद डामर बिछाने का कार्य नहीं किया गया है, जिस कारण धूल उड़ने से स्थानीय जनता खासी परेशान है. जन शिकायतों को देखते हुए जिलाधिकारी मनुज गोयल ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 107 पर रुद्रप्रयाग से गौरीकुंड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने एनएच व कार्यदायी संस्था को कार्य में गति लाने तथा एक सप्ताह अंतर्गत प्रगति रिपोर्ट देने के भी निर्देश दिए.

बता दें कि ऑलवेदर रोड़ कार्य के तहत रुद्रप्रयाग से फाटा तक आरजीबी कंपनी की ओर से कार्य किया जा रहा है. जबकि, फाटा से सोनप्रयाग का कार्य सिंगला कंपनी कर रही है. निर्माण कार्य में देरी और पहाड़ कटिंग में हो रहे विस्फोटों से क्षेत्र की जनता परेशान है. इसके अलावा तीर्थयात्रियों को भी भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. राजमार्ग कटिंग के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने वाले रास्ते दुरूस्त नहीं हो पाए हैं तो पेयजल लाइनों को ठीक नहीं किया गया है.

ऐसे में जिलाधिकारी मनुज गोयल ने राष्ट्रीय राजमार्ग जवाड़ी बायपास, भटवाड़ीसैंण, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, कुंड आदि स्थानों में रुकते हुए एनएच के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. तिलवाड़ा व्यापार संघ व नगर पंचायत के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी को तिलवाड़ा में शॉपिंग कॉम्पलेक्स बनाने तथा सेमी-भैंसारी के ग्रामीणों ने स्लाइड जोन से गांव को खतरा होने की संभावना से अवगत कराया. ब्यूंग गाड़ के ग्रामीणों ने एनएच के कार्य से प्रभावित हुए पैदल मार्ग, पेयजल लाइन की शिकायत की, साथ ही जिलाधिकारी को बताया कि राजमार्ग पर हो रहे विस्फोट के कारण जनता में भय का माहौल है. राजमार्ग के सीतापुर के पास सिंगला कंपनी की ओर से भारी विस्फोट किये जा रहे हैं, जिस कारण राजमार्ग को खतरा बन गया है तो ग्रामीणों के आवासीय भवन भी खतरे की जद में आ गए हैं.

ये भी पढ़ें :तरवाड़ी गांव में शुरू हुआ पांडव नृत्य, बाणों का कौथिग रहा आकर्षण का केन्द्र

इसके बाद जिलाधिकारी ने सोनप्रयाग पार्किंग, गौरीकुंड, गौरी मंदिर, तप्त कुंड और घोड़ा पड़ाव का निरीक्षण किया और संबंधित विभाग व कार्यदायी संस्थाओं को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि उनका यह पहला निरीक्षण था, जिसमें उनके द्वारा सभी महत्वपूर्ण बिन्दुओं को देख लिया गया है, साथ ही चौड़ीकरण सहित निर्मित कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि यात्रा काल को सुगम बनाने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details