उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा चुनावः पुलिस अधिकारियों ने तैयारियों का लिया जायजा, सघन चेकिंग के दिए निर्देश - ग्वालदम पुलिस चौकी

रुद्रप्रयाग में जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल ने कार्मिकों के नियुक्ति प्रक्रिया का प्रथम रेंडमाइजेशन किया. 19 जनवरी से पीठासीन और 21 से मतदान अधिकारियों को प्रतिशक्षण दिया जाएगा. उधर, चमोली पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने ग्वालदम पहुंचकर पुलिस की तैयारियों का जायजा लिया.

first randomization of polling parties
कार्मिकों के नियुक्ति प्रक्रिया का प्रथम रेंडमाइजेशन

By

Published : Jan 14, 2022, 9:31 PM IST

रुद्रप्रयाग/चमोलीःउत्तराखंड में विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है. रुद्रप्रयाग जिले में चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण करवाने के लिए 1200 कार्मिकों की तैनाती की जाएगी. जिसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में कार्मिकों के तैनाती को लेकर पहली रेंडमाइजेशन किया गया. एनआईसी कक्ष में सॉफ्टवेयर के माध्यम से कार्मिकों की तैनाती के आदेश जारी किए गए. साथ ही बताया कि 19 जनवरी से पीठासीन और 21 जनवरी से मतदान अधिकारी प्रथम को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

कलक्ट्रेट स्थित सूचना विज्ञान केंद्र में आयोग से मिले सॉफ्टवेयर में तैयार किए गए निर्वाचन कार्मिकों के डाटा के अनुरूप नियुक्ति प्रक्रिया का प्रथम रेंडमाइजेशन जिलाधिकारी मनुज गोयल के हाथों किया गया. उन्होंने एनआईसी कक्ष के कंप्यूटर में तैयार किए गए डेटा बेस की जानकारी सूचना विज्ञान अधिकारी कैलाश चंद्र किमोठी से ली. जिलाधिकारी गोयल ने नोडल अधिकारी मनविंदर कौर और सूचना विज्ञान अधिकारी को निर्देश दिए कि कार्मिकों के डेटा फीडिंग में पूरी पारदर्शिता अपनाई जाए.

ये भी पढ़ेंःचुनाव आयोग का बड़ा फैसला, दागियों को टिकट देना पड़ेगा भारी!, पार्टियों को जनता के आगे देनी होगी सफाई

सूचना विज्ञान अधिकारी ने एनआईसी की ओर से की गई तैयारियों एवं डेटा बेस के संबंध में जानकारी दी. साथ ही बताया कि सॉफ्टवेयर के माध्यम से तैयार डेटा बेस के आधार पर कर्मचारियों को विशेष कोड देकर तैनाती आदेश निर्गत किए गए हैं. प्रथम रेंडमाइजेशन के साथ ही अब प्रशिक्षण की तैयारियां की गई हैं.

जिसके तहत 19 और 20 जनवरी को पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण होगा. इसी तरह 21 एवं 22 जनवरी को प्रथम मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण होगा. ये सभी प्रशिक्षण अगस्त्यमुनि क्रीड़ा भवन में होंगे. प्रशिक्षण के दौरान नियुक्त अधिकारियों को सामान्य एवं ईवीएम प्रशिक्षण दिया जाएगा. प्रशिक्षण स्थल पर सत्रह टेबल लगाई जाएगी.

पुलिस की तैयारियों का एसपी श्वेता चौबे ने लिया जायजाःउत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए पुलिस ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में चमोली पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने ग्वालदम पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने जिला बॉर्डर पर बनाए गए बैरियर का भी निरीक्षण किया और चेक पोस्ट पर हर वाहनों की सघन चेकिंग के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंःनारों की राइमिंग में पिछड़ी भाजपा, कांग्रेस के नारों में धार, जानें कंटेट में कौन किस पर भारी

वहीं, पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बैरियर के निरीक्षण के बाद ग्वालदम पुलिस चौकी समेत थराली थाने का भी औचक निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिले में बॉर्डर पर 5 चेक पोस्ट/बैरियर्स बनाए गए हैं. सभी बैरियर्स पर सीसीटीवी की मदद से निगरानी रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details