उत्तराखंड

uttarakhand

DM का REALITY CHECK: तीर्थयात्री बनकर पहुंचे मंगेश घिल्डियाल, मचा हड़कंप

By

Published : Jun 10, 2019, 10:48 PM IST

Updated : Jun 11, 2019, 12:20 PM IST

डीएम मंगेश घिल्डियाल ने केदारनाथ यात्रा में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान मौके पर अव्यवस्था पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबन के आदेश दिए. वहीं, डीएम की इस कार्रवाई के बाद यात्रा ड्यूटी में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों में हडकंप मचा हुआ है.

मुंह में मास्क लगाकर DM मंगेश घिल्डियाल ने यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा.

रुद्रप्रयागःइनदिनों उत्तराखंड में चारधाम यात्रा जोरों पर चल रही है. ऐसे में कई श्रद्धालु बाबा केदार के धाम पहुंच रहे हैं, लेकिन यात्रा में अव्यवस्था के चलते उन्हें काफी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है. यात्री प्रशासन से कई बार शिकायत कर चुके हैं. बार-बार मिल रही शिकायतों के बाद डीएम मंगेश घिल्डियाल एक्शन मोड में दिखाई दिए. इसी क्रम में डीएम ने तीर्थयात्री बनकर केदार यात्रा में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मुंह में मास्क लगाया था, जिससे अधिकारी और व्यापारी नहीं पहचान सके.

मुंह पर मास्क लगाकर पहुंचे DM मंगेश घिल्डियाल, यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा.


इस दौरान मौके पर अव्यवस्था पाये जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए निलंबन के आदेश दिए. वहीं, डीएम की इस कार्रवाई के बाद यात्रा ड्यूटी में तैनात अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है. दरअसल, जिला प्रशासन को केदारनाथ यात्रा में अव्यवस्थाएं की लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसमें तीर्थयात्रियों के साथ मारपीट, घोड़े-खच्चरों की मनमानी, हेली सेवा कंपनियों की ब्लैक टिकटिंग, यात्रा मार्गों पर गंदगी समेत कई शिकायतें शामिल थी. इसे देखते हुए जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने मुंह में मास्क लगाकर और एक श्रद्धालु बनकर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

ये भी पढ़ेंःकैलाश मानसरोवर यात्रा: KMVN के 25 कर्मचारी उच्च हिमालयी पड़ावों के लिए हुए रवाना

सबसे पहले डीएम ने सोनप्रयाग पार्किंग का जायजा लिया. इस दौरान होमगार्ड जवान वाहनों की अनुचित ढंग से पार्किंग कराते हुए मिले, जिसपर उन्होंने तत्काल प्रभाव से होमगार्ड को हटाने के निर्देश दिए. डीएम ने सीतापुर, सोनप्रयाग, गौरीकुंड, घोड़ा पड़ाव पर साफ-सफाई और पार्किंग, तप्तकुंड समेत शौचालयों का निरीक्षण किया. मौके पर शौचालयों में पानी की आपूर्ति नहीं मिली साथ ही गंदगी पसरा मिला. जिसपर जिलाधिकारी ने प्रबन्धक सुलभ को गौरीकुंड में तैनात सफाई सुपरवाइजर को हटाने के आदेश दिए.

ये भी पढ़ेंःरुड़की की इस ऐतिहासिक इमारत को संरक्षण की दरकार, कोई नहीं ले रहा सुध

इतना ही नहीं सुलभ इंटरनेशनल के विरुद्ध 'उत्तराखंड कूड़ा फेंकना एवं थूकना प्रतिषेध विधेयक-2016' के तहत पांच लाख का जुर्माना भी लगाया और उसे तत्काल राजकोष में जमा कराने को कहा. जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान सेक्टर अधिकारी, सहायक अभियंता सिंचाई खंड, सब सेक्टर अधिकारी और राजस्व उप निरीक्षक घोड़ा पड़ाव उपस्थित नहीं मिले, जिस पर जिलाधिकारी घिल्डियाल ने तत्काल प्रभाव से सेक्टर अधिकारी और सब सेक्टर को अधिकारी गौरीकुंड की जिम्मेदारी से हटाते हुये केदारनाथ में कनिष्ठ सहायक सेक्टर अधिकारी के रूप में तैनाती देने के निर्देश दिए. डीएम को शटल सेवा में एक ही होमगार्ड तैनात मिला, जिसे देखते हुए उन्होंने चौकी प्रभारी पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा है.

Last Updated : Jun 11, 2019, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details