उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल पहुंचे DM मंगेश का चढ़ा पारा, CMS को जांच रिपोर्ट देने के दिए आदेश - मंगेश घिल्डियाल

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला अस्पताल के सभी वार्डों, चिकित्सा अधिकारियों के कक्षों, शौचालयों का बारिकी से निरीक्षण किया. साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर नाराजगी भी जताई.

dm mangesh ghildiyal

By

Published : Jul 16, 2019, 10:03 PM IST

रुद्रप्रयागःजिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. डीएम के निरीक्षण से अस्पताल प्रबंधन में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी, वार्ड़ों, ओपीडी और आयुष्मान योजना के कार्ड पंजीकरण कांउटर समेत विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. वहीं, अस्पताल में दवाइयों की कमी और गंदगी पाए जाने पर डीएम ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई.

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला अस्पताल ने जिला अस्पताल का निरीक्षण.

जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने जिला अस्पताल के सभी वार्डों, चिकित्सा अधिकारियों के कक्षों, शौचालयों का बारिकी से निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम घिल्डियाल ने अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों और तीमारदारों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना. अस्पताल की सीढ़ियों के पास पान-गुटका थूके जाने और गंदगी पाए जाने पर नाराजगी भी दिखाई. साथ ही सीएमएस को साफ-सफाई और एल्मुमिनियम के पार्टिसन लगाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंःसड़कों पर लगी स्ट्रीट लाइट भी ले उड़े चोर, नींद में पुलिस-प्रशासन

अस्पताल में सफाई कर्मियों के द्वारा उचित ढंग से साफ-सफाई और फर्श पर फिनाइल से पोंछा ना लगाए जाने पर सफाई ठेकेदार समेत नोडल अधिकारी सफाई को कड़ी फटकार लगाई. साथ ही दवाई वितरण कांउटर का निरीक्षण भी किया. इस दौरान फार्मासिस्ट ने बताया कि अस्पताल में दवाइयां उपलब्ध नहीं है.

जिस पर उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी और प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को मानसून अवधि के मद्देनजर तत्काल दवाइयां खरीदने के निर्देश दिए. वहीं, डीएम ने मुख्य दवाई भंडार और स्टॉक रजिस्टर का भी निरीक्षण किया. साथ ही ई-औषधि सॉफ्टवेयर से मिलान करने पर काफी अंतर मिला. जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी को जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details